Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaalkoot Trailer: विजय वर्मा की होने वाली 'पत्नी' पर ही हुआ एसिड अटैक, कालकूट का ट्रेलर OUT, इस दिन होगी रिलीज

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 17 Jul 2023 04:13 PM (IST)

    Kaalkoot Trailer OUT लस्ट स्टोरीज 2 के बाद विजय वर्मा अपनी नई वेब सीरीज कालकूट के साथ एक बार फिर ओटीटी पर छा जाने के लिए तैयार हैं। विजय वर्मा की अपकमिंग सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सीरीज में विजय वर्मा पुलिस ऑफिसर बनकर एक ऐसा केस सॉल्व करेंगे जो उनकी जिंदगी बदल देगी। देखिए सीरीज का मजेदार ट्रेलर।

    Hero Image
    Vijay Varma Web Series Kaalkoot Trailer Release. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kaalkoot Trailer OUT: विजय वर्मा फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर हैं, जिन्होंने 'डार्लिंग्स', 'शी' और 'दहाड़' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी काबिलियत साबित की है। उनकी हालिया रिलीज सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' (Lust Stories 2) को भी काफी पसंद किया गया था। अब जल्द ही विजय अपनी नई सीरीज के साथ ओटीटी पर तहलका मचाने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालकूट का ट्रेलर आउट

    विजय वर्मा की अपकमिंग सीरीज 'कालकूट' इन दिनों चर्चा में है। कुछ दिन पहले ही इस वेब शो का टीजर रिलीज किया गया था। अब विजय वर्मा ने इसका ट्रेलर रिलीज किया है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है-

    "कुछ केस आते-जाते हैं... पर कुछ ऐसे होते हैं जो जिंदगी बदल देते हैं। सच का खुलासा करने का समय आ गया है।"

    ट्रेलर की शुरुआत विजय वर्मा के इस्तीफा लेटर से होती है। महज तीन महीने पहले पुलिस बने विजय वर्मा अपनी नौकरी से इस्तीफा देने का फैसला कर लेते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vijay Varma (@itsvijayvarma)

    इस्तीफा में विजय वर्मा कहते हैं, 'पिछले तीन महीनों में मैंने जो कुछ भी इस थाने में होते हुए देखा। उसे देखकर आगे नौकरी करने की इच्छा जुटा नहीं पा रहा हूं।' हालांकि, सीनियर पुलिस ऑफिसर्स उनका इस्तीफा कैंसिल कर देते हैं और उन्हें एक एसिड अटैक का केस दे दिया जाता है।

    एसिड अटैकर से लड़ेंगे विजय वर्मा

    विजय को जिस लड़की के एसिड अटैक का केस सॉल्व करने के लिए मिलता है, वह उनकी मां के द्वारा एक्टर की शादी के लिए चुनी गई लड़की थी। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि विजय अपने ही सिस्टम से लड़कर इस केस को सॉल्व करते हैं। इस ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।

    कब रिलीज होगी कालकूट?

    विजय वर्मा स्टारर 'कालकूट' 27 जुलाई से जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम होगा। विजय के साथ 'मिर्जापुर' की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी, सीमा बिस्वास और गोपाल दत्त जैसे सितारे अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। इसका निर्देशन सुमित सक्सेना ने किया है।

    विजय वर्मा को आखिरी बार वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' (Lust Stories 2) में तमन्ना भाटिया के साथ देखा गया था। ये शो नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहा है।