Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jogi Trailer: 1984 दंगे की झकझोर देने वाली कहानी आई सामने, दिलजीत दोसांझ की 'जोगी' का ट्रेलर नम कर देगा आंखें

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 01:11 PM (IST)

    Diljit Dosanjh Amyara Dastur Zeeshan Ayyub starrer Jogi trailer released एक्टर- सिंगर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म जोगी का ट्रेलर आज यानी 30 अगस्त ...और पढ़ें

    Diljit Dosanjh, Amyara Dastur & Zeeshan Ayyub starrer Jogi trailer released

    नई दिल्ली, जेएनएन। पंजाब के पॉप्युलर एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म जोगी को लेकर चर्चा बने हुए हैं। पंजाबी के अलावा दिलजीत अब तक फिल्लौरी और उड़ता पंजाब जैसी कुछ इक्का-दुक्का हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अब वे हिंदी फिल्म जोगी लेकर आ रहे हैं, जो 1984 में हुए दंगे की कहानी बयां करती है। कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर और पोस्टर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं, अब मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है, जो दंगों के दौरान मची अफरा-तफरी की झकझोर देने वाली कहानी बयां कर रहा है।

    फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने जोगी का किरदार निभाया है। जोगी का खुशहाल परिवार दिल्ली में रहता है। दोस्तों का चहेता जोगी का दिल अमाया दस्तूर के लिए धड़कता है, जिसे देखते ही उसकी सांसे अटक जाती है। हंसते- खेलते जोगी की जिंदगी तब बदल जाती है जब अचानक 31 अक्टूबर 1984 को दिल्ली में चारों तरफ दंगे शुरु हो जाते हैं। अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर परेशान जोगी को उसका दोस्त (जीशान अय्यूब) दिल्ली छोड़ने की सलाह देता है, लेकिन जोगी के लिए उसका पूरा समुदाय ही परिवार जैसा है और वे किसी को अकेला छोड़कर नहीं जा सकता है। अब वो इस जानलेवा दंगे के बीच कैसे अपनी कम्युनिटी का बचाव करता है और इस काम में जौगी के दोस्त आखिरी सांस तक उसकी मदद करते हैं, फिल्म की कहानी इसी के इर्द- गिर्द घूमती है। यहां देखें जोगी का ट्रेलर,

    सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर सुल्तान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन कर चुके अली अब्बास ने जोगी का डायरेक्शन किया है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ, अमायरा दस्तूर और जीशान अय्यूब के अलावा कुमुद मिश्रा और हितेन तेजवानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 16 सितम्बर को स्ट्रीम की जाएगी।