Kota Factory 3 से पहले OTT पर निपटा लें 'जीतू भैया' की ये वेब सीरीज, टीचर बनने से पहले निभा चुके हैं कई किरदार
नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज कोटा फैक्ट्री का तीसरा सीजन स्ट्रीम होने में अब बस कुछ दिन बाकी हैं। यह सीरीज स्टूडेंट्स और उनके स्ट्रगल को दिखाती है। इसमें जितेंद्र कुमार ने जीतू भैया का किरदार निभा कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ऐसे में अगर आप भी उनके फैन हैं तो इस सीरीज से पहले एक्टर की ये सीरीज भी देख सकते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 3' के बाद अब 'कोटा फैक्ट्री 3' को स्ट्रीम होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में इस सीरीज के फैंस बेसब्री के साथ इसका इंतजार कर रहे हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 जून को स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज से अगर कोई सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा है, तो वो हैं जितेंद्र कुमार, जिन्होंने इसमें जीतू भैया का किरदार निभाया था।
जितेंद्र अब एक्टिंग की दुनिया का जाना माना नाम हैं। कोटा फैक्ट्री से पहले भी उन्होंने कई फेमस वेब सीरीज में काम किया है। ऐसे में अगर आप भी जितेंद्र कुमार के अभिनय के दीवाने हैं, तो कोटा फैक्ट्री के रिलीज होने से पहले उनकी ये कुछ खास सीरीज देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ये थी इंडिया की पहली Web Series, पंचायत और मिर्जापुर से ज्यादा हुई थी पॉपुलर, नाम सुन लगेगा जोर का झटका
जादूगर (Jadugar)
समीर सक्सेना के निर्देशन में बनी और बिस्वपति सरकार द्वारा लिखित 'जादूगर' एक स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार ने जादूगर मीनू की भूमिका निभाई है, जो मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव से होता है।
इस सीरीज में देखने को मिलता है कि उसे अपनी गर्लफ्रेंड दिशा (अरुशी शर्मा) से करने के लिए फुटबॉल टीम को ट्रॉफी जीतने में मदद करनी होगी। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
परमानेंट रूममेट्स (Permanent Roommates)
'परमानेंट रूममेट्स' में वैसे तो निधि सिंह और सुमित व्यास लीड रोल में हैं, लेकिन जितेंद्र कुमार भी इस सीरीज का हिस्सा हैं। अरुणाभ कुमार द्वारा निर्मित इस कॉमेडी सीरीज में जितेंद्र ने मिकेश (सुमित व्यास) के बचपन की दोस्त की भूमिका निभाई है। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
पिचर्स (Pitchers)
पिचर्स चार दोस्त नवीन, जीतू, योगी और मंडल की कहानी है, जो अपनी कॉर्पोरेट नौकरियों से निराश हैं और अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। इसमें जीतू का किरदार जितेंद्र कुमार ने निभाया है। इसे जी5 पर देखा जा सकता है।
पंचायत (Panchayat)
पंचायत के तीन सीजन आ चुके हैं और इसमें जितेंद्र ने जीतू भैया का किरदार निभाया है। इस सीरीज में उनके नीना गुप्ता समेत साथ कई स्टार्स हैं, जिसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
चीजकेक (Cheesecake)
साल 2019 में आए इस शो में जितेंद्र कुमार ने नील का किरदार निभाया था। यह सीरीज दो कपल की दिलचस्प, फनी और इमोशनल कहानी दिखाती है, जिसे एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 'जीतू भैया' ने मचाया भौकाल, 'Kota Factory 3' का ट्रेलर देख बोले फैंस- रोंगटे खड़े करने वाला है सीजन