Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prime Video की इस सीरीज के आगे कुछ नहीं है ‘दुपहिया’! OTT पर आ चुके हैं चार दमदार सीजन

    ओटीटी पर गांव की कहानियों को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए पंचायत एक लोकप्रिय सीरीज है। इस सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं और हाल ही में आए सीजन में रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी दिखाई गई है। दर्शकों को यह सीरीज इतनी पसंद आई है कि उन्होंने पांचवें सीजन का इंतजार शुरू कर दिया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:51 PM (IST)
    Hero Image
    इस सीरीज के आगे कुछ नहीं है दुपहिया (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ बेहतरीन सीरीज का जिक्र चलता है। खासकर प्राइम वीडियो पर एक से बढ़कर एक सीरीज मौजूद है। गांव की कहानी को दिखाने वाली कई बेहतरीन वेब सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। हाल ही में दुपहिया सीरीज रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। खैर, आज बात एक ऐसी सीरीज की कर रहे हैं, जिसके 4 सीजन आ चुके हैं और वह दुपहिया से भी ज्यादा मजेदार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमा या ओटीटी देखने के शौकीन जानते होंगे कि चुनिंदा ही फिल्में या सीरीज ऐसी होती हैं, जो एक ऐसा ट्रेंड सेट करती है कि उसे तोड़ पाना किसी के लिए संभव नहीं हो पाता। यहां बात एक सामान्य गांव की कहानी दिखाने वाली सीरीज की कर रहे हैं, जिसके पांचवे सीजन का भी लोगों ने इंतजार करना शुरू कर दिया है और इसके बाद से ही ओटीटी पर इस तरह की स्टोरी वाली सीरीज को पसंद किया जाने लगा है।

    इस सीरीज के आगे फेल है दुपहिया

    गांव की चहल-पहल और हल्की राजनीति से भरपूर कॉमेडी वाली सीरीज को इन दिनों ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसमें फुलेरा गांव की कहानी को दिखाया गया है, जो ग्राम पंचायत के इर्द-गिर्द घूमती है। अगर आप अभी भी नहीं समझे, तो बता दें कि यह सीरीज पंचायत है। दुपहिया जैसी तमाम सीरीज पर जो भारी पड़ती है।

    यह भी पढ़ें- Panchayat 5: सचिव जी से बोर हुए दर्शक? इन दो एक्टर्स को फुलेरा की 'पंचायत' में वापस लाने की कर दी डिमांड

    जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता स्टाररर पंचायत का चौथा सीजन कुछ समय पहले ही आया था, जिसे खूब पसंद किया गया। वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2020, दूसरा 2022 और तीसरा 2024 में आया था। वहीं, चौथा सीजन 2025 में आया। हालिया रिलीज सीजन में रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी और थोड़ा रोमांस भी देखने को मिला।

    पंचायत का सीजन 5 ओटीटी पर कब दस्तक देगा?

    दीपक कुमार मिश्रा की निर्देशित पंचायत को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। लोगों ने इसके पांचवें सीजन का इंतजार करना भी शुरू कर दिया है। इस वेब सीरीज के पांचवे सीजन को लेकर रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस संविका ने कहा था कि इस पर काम शुरू हो चुका है और पंचायत सीजन 5 अमेजन प्राइम पर 2026 में रिलीज होगा।

    यह भी पढ़ें- 'मैंने तो आयुष्मान को Kiss किया लेकिन...' Panchayat S4 से हटाए गए Kissing scene पर क्या बोले Jitendra Kumar?