Jigarthanda Double X OTT Release: दिसंबर में होगा भरपूर एक्शन, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी 'जिगरथंडा डबल एक्स'
Jigarthanda Double X OTT Release कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी राघव लॉरेंस और एसजे सूर्या स्टारर फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऐसे में अगर आप इसे सिनेमा हॉल में नहीं देख पाए तो अब लगभग एक महीने के अंदर ही इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jigarthanda Double X OTT Release: साउथ सुपरस्टार राघव लॉरेंस की फिल्म 'जिगरथंडा डबल एक्स' 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राघव के साथ एसजे सूर्या भी नजर आए। अब कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
बॉक्स ऑफिस पर 'जिगरथंडा डबल एक्स' ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। इस मूवी को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। ऐसे में यह रिलीज के एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर भी आने वाली है। चलिए जानते हैं फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें: Jigarthanda Double X Box Office Collection: 'जिगरथंडा डबल एक्स' हुई रिलीज, जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन
कब और कहां देखने को मिलेगी फिल्म
'जिगरथंडा डबल एक्स' फिल्म ओटीटी पर तमिल के साथ-साथ तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में ओटीटी पर उपलब्ध होगी और इसे जल्द ही इंग्लिश में भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस फिल्म में लॉरेंस और सूर्या के साथ नवीन चंद्रा और शाइन टॉम चाको ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
वहीं, इस फिल्म में संतोष नारायणन ने संगीत दिया और इसे स्टोन बेंच फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अगले शुक्रवार 8 दिसंबर से स्ट्रीम होगी।
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 'यह उत्साह को दोगुना करने का समय है, क्योंकि 'जिगरथंडा डबल एक्स' 8 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर डबल एक्शन और तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में डबल मजा के साथ आ रहा है। जल्द ही अंग्रेजी में आ रहा है'।
View this post on Instagram
जिगरथंडा का पार्ट 2
बता दें कि एक्शन से भरपूर यह पीरियड ड्रामा फिल्म 'जिगरथंडा डबल एक्स' साल 2014 में आई ब्लॉकबस्टर जिगरथंडा का पार्ट 2 है। 'जिगरथंडा डबल एक्स' पहले पार्ट की तरह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई, लेकिन धनुष समेत कई मशहूर हस्तियों ने फिल्म की रिलीज के दिन इसको लेकर सकारात्मक समीक्षा दी थी। अब देखना होगा कि ओटीटी पर यह फिल्म क्या धमाल मचाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।