Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Money Heist से प्रेरित होकर अल्ताफ शेख ने फिल्मी स्टाइल में की 34 करोड़ रुपये की बैंक डकैती, पढ़ें पूरी खबर

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 09:36 PM (IST)

    Money Heist Style Robbery मनी हाईस्ट वेबसीरीज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी लोकप्रिय शो है। इस शो ने रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया है। इस शो को भारत में भी क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Money Heist Style Robbery: मनी हाईस्ट के अंदाज में डकैती की गई है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Money Heist Style Robbery: मनी हाईस्ट वेब सीरीज काफी पॉपुलर हुई थी। यह वेब सीरीज बैंक डकैती पर आधारित है। अब इससे प्रेरित होकर अल्ताफ शेख नाम के एक व्यक्ति ने 1 साल तक बैंक में डाका डालने की योजना बनाई। इसके बाद वह बैंक से ₹34 करोड़ निकालने में सफल भी रहा। हालांकि वह मात्र 6.4 करोड़ रुपये लेकर भागने में सफल हो पाया। बाकी के पैसे बरामद कर लिए गए हैं और अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्ताफ शेख आईसीआईसी बैंक में वॉल्ट कस्टोडियन था

    अल्ताफ शेख आईसीआईसी बैंक में इंटीग्रेटेड करेंसी मैनेजमेंट सेक्टर में वॉल्ट कस्टोडियन था। वह मुंबई के डोंबिवली इलाके में स्थित आईसीआईसीआई बैंक में काम करता था। उसने इस चोरी को अंजाम देने के लिए 365 दिन का समय लिया। वह इस बैंक में पिछले 9 वर्षों से काम करता था और सुरक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां रखता था। इसके चलते उसे सभी कमजोर कड़ियां पता थी। चोरी के दिन उसने अलार्म डीएक्टिवेट कर दिया। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से हार्ड डिस्क को भी निकाल दिया। इसके चलते उसे वॉल्ट खोलने में सफलता मिली और उसने ₹34 करोड़ उड़ा लिए।

    यह भी पढ़ें: Anjali Arora Trolled: अंजलि अरोड़ा ने नया वीडियो किया रिलीज, ट्रोल ने कहा- एमएमएस वाला बेड...

    शाम 6:30 बजे के बाद किसी को भी वॉल्ट के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी

    खास बात यह है कि शाम 6:30 बजे के बाद किसी को भी वॉल्ट के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। हालांकि 9 जुलाई को रात अल्ताफ न सिर्फ वर्ल्ड के अंदर गया बल्कि उसने 11:00 बजे रात से लेकर सुबह 1:00 बजे तक अलार्म को डीएक्टिवेट रखकर ₹34 करोड़ की चोरी की। बाद में पुलिस ने उसके दो साथियों को सीसीटीवी कैमरे में देख लिया और 5.8 करोड रुपये उनसे बरामद कर लिये। बैंक के मैनेजर ने जब अगले दिन सीसीटीवी फुटेज कैमरा को चेक किया, तब उसे हार्ड ड्राइव मिस होने की बात पता चली। उसने तुरंत सभी कैश को गिनने का निर्णय लिया, पता चला कि 34 करोड़ रुपए मिसिंग है तब पूरी बिल्डिंग छानी गई तो तारपोलिन के नीचे से ₹22 करोड़ बरामद हुए।

    यह भी पढ़ें: Nora Fatehi Bold Photos: नोरा फतेही ने थाई हाई स्लिट गाउन में कराया कातिलाना फोटोशूट, फैंस ने कहा- क्या फिगर..

    अल्ताफ शेख मात्र 6.4 करोड़ रुपए लेकर भाग पाया

    इस बीच अल्ताफ को पता चल गया कि वह एक कैमरे में स्पॉट कर लिया गया है। वह सिगरेट पीने के बहाने बाहर गया और 6.4 करोड़ रुपए लेकर भाग गया। उसका फोन बंद था। हालांकि अब पुलिस ने उसे ढाई महीने बाद पकड़ लिया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह इतने देर तक बैंक में कैसे रहा।