Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anjali Arora Trolled: अंजलि अरोड़ा ने नया गाना किया रिलीज, ट्रोल ने कहा- एमएमएस वाला बेड...

    Anjali Arora Trolled अंजलि अरोड़ा को सोशल मीडिया पर नए वीडियो के लिए ट्रोल किया जा रहा है। उन्हें उनके लीक हुए एमएमएस को लेकर भी ट्रोल किया गया है जबकि वह सफाई दे चुकी है कि लीक हुआ वीडियो उनका नहीं है।

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Thu, 06 Oct 2022 07:21 PM (IST)
    Hero Image
    Anjali Arora Trolled: अंजलि अरोड़ा को ट्रोल किया जा रहा है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Anjali Arora Trolled: अंजलि अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने 'सजना है मुझे' रिलीज होने की जानकारी दी है। इसमें अंजलि अरोड़ा अहम भूमिका में है। वीडियो शेयर करते हुए अंजलि अरोड़ा ने लिखा है, 'सजना रिलीज हो गया है। सजना है के लिए सभी लोग तैयार हो जाइए। यह गाना सारेगामा पर रिलीज किया गया है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंजलि अरोड़ा के वीडियो को एक लाख के करीब लाइक्स मिले हैं

    अंजलि अरोड़ा ने वीडियो 6 घंटे पहले शेयर किया है, जिसे एक लाख के करीब लाइक्स मिले हैं। वहीं इस पर 14 सौ के लगभग कमेंट किए गए हैं। कई लोगों ने अंजलि अरोड़ा की सराहना की है। वहीं कई लोगों ने उन्हें इसे लेकर ट्रोल भी किया है। एक ट्रोलर ने लिखा है, 'फैबुलस लुक कच्चा बादाम।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

    यह भी पढ़ें: Nora Fatehi Bold Photos: नोरा फतेही ने थाई हाई स्लिट गाउन में कराया कातिलाना फोटोशूट, फैंस ने कहा- क्या फिगर..

    अंजलि अरोड़ा को ट्रोल भी किया गया है

    अंजलि अरोड़ा ने इसके पहले एक और वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्हें लाल कलर की वन पीस थाई हाई ड्रेस पहनकर बारिश में तुम गाने पर रील बनाते हुए देखा जा सकता है। एक फैन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, 'क्वीन अंजलि।' एक ने लिखा है, 'क्या यह वहीं बेडरूम है एमएमएस वाला।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

    यह भी पढ़ें: RRR For Oscars: आरआरआर अभी भी ऑस्कर की रेस में 'बरकरार', एस एस राजामौली ने एकेडमी अवार्ड्स से की ये अपील

    अंजलि अरोड़ा का नाम एक एमएमएस कॉन्ट्रोवर्सी में आया था

    गौरतलब है कि अंजलि अरोड़ा का नाम हाल ही में एक एमएमएस कॉन्ट्रोवर्सी में आया था। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया था। अंजलि अरोड़ा ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका कोई भी एमएमएस लीक नहीं हुआ है। अंजलि अरोड़ा लॉकअप सीजन वन से फेमस हुई थी। इस सीजन को कंगना रनोट ने होस्ट किया था। अंजलि अरोड़ा ने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। वह कई कलाकारों के साथ काम कर रही है। अंजलि अरोड़ा कच्चा बादाम पर रील बनाकर फेमस हुई है। उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। वह कई रील बना चुकी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)