कंट्रोवर्सी की वजह से थिएटर्स में बैन हुईं ये 7 फिल्में, OTT पर धड़ल्ले से देखी गईं ये थ्रिलर
मौजूदा समय में सरदार जी 3 और उदयपुर फाइल्स की रिलीज को लेकर भारत में काफी विवाद देखने को मिला है। ये पहला मौका नहीं है इससे पहले भी कई ऐसी कंट्रोवर्शियल फिल्में रही हैं जिन्हें सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया। लेकिन ये मूवीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब देखी गईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने की वजह से दिलजीत दोझांस की फिल्म सरदार जी 3 भारतीय सिनेमाघरों में नहीं रिलीज हुई। इसके बाद अब कॉमेडियन अभिनेता विजय राज की सच्ची घटना पर आधारित मूवी उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर भी रोक लग गई है।
ऐसे में आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इडियन थिएटर्स में कभी रिलीज नहीं किया गया। लेकिन ओटीटी पर ये विवादित मूवीज मौजूद हैं और धड़ल्ले से देखी गई हैं।
एंग्री इंडियन गॉडेस (Angry Indian Goddesses)
ये एक ऐसी फिल्म थी, जिसमें सेंसर बोर्ड की तरफ से इतने कट लगाए कि मेकर्स ने फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का मन नहीं बनाया। एंग्री इंडियन गॉडेस के विवाद का कारण फिल्म में आपत्तिजनक सीन्स और भगवान की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ रहा। हालांकि, ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें- Maa OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर आएगी Kajol की 'मां', कब और होगी ऑनलाइन स्ट्रीम?
फोटो क्रेडिट- IMDb
अनफ्रीडम (Unfreeedom)
बोल्ड और लेसबियन कंटेंट को बढ़ावा देने के चक्कर में निर्देशक राज अमित कुमार की फिल्म अनफ्रीडम को भारतीय सिनेमा में बैन किया गया था। सेंसर बोर्ड ने इसमें बदलाव करने को कहा, जिसे मेकर्स ने नहीं माना। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर आप इसे देख सकते हैं।
फोटो क्रेडिट- IMDb
वॉटर (Water)
जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म वॉटर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बाल विधवा कुप्रथाओं को लेकर मद्देनजर रखते हुए इस मूवी को बनाया गया था। लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसकी रिलीज को हरी झंडी नहीं दी। आप इस फिल्म को यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं।
फोटो क्रेडिट- IMDb
फायर (Fire)
फिल्म फायर में समलैंगिकता के संवेदनशील मुद्दे को दिखाया गया था, जो इसके विवादित का कारण बना। इसी के चलते इसे थिएटर्स में रिलीज नहीं किया गया। अगर आप फायर को देखना चाहते हैं तो इसे यूट्यूब और एप्पल टीवी+ पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
फोटो क्रेडिट- IMDb
परजानिया (Parzania)
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की फिल्म परजानिया का नाम भी इस सूची में शामिल है। जिसका कारण फिल्म गुजरात दंगो का जिक्र दिखाना रहा। सिनेमाघरों में कभी रिलीज न होने वाली ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर मौजूद है।
फोटो क्रेडिट- IMDb
ब्लैक फ्राइडे (Black Friday)
लोकप्रिय निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे भी कभी भी इंडियन थिएटर्स में रिलीज नहीं हो सकी। इसका कारण ये था कि ये मूवी 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों पर आधारित है। जियो हॉटस्टार पर आपको ये देखने के लिए मिल जाएगी।
फोटो क्रेडिट- IMDb
बैंडिट क्वीन (Bandit Queen)
मिस्टर इंडिया जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले निर्देशक शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन भारतीय सिनेमाघरों में कुछ दिन चली और बाद में इसे बैन कर दिया गया था। महिला डाकू फूलन देवी की इस बायोपिक को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।