Amazon Prime Video: आसानी से कैसे देख सकते हैं आप अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज और अपनी पसंदीदा फिल्में
Amazon Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्म आज के समय में मनोरंजन का एक बड़ा प्लेटफॉर्म है। लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मूवीज से लेकर वेब सीरीज तक का भरपूर आनंद लेते हैं। लेकिन अब आसानी से कैसे आप अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज देख सकतें हैं जानिए इस आर्टिकल में।

नई दिल्ली, जेएनएन।Amazon Prime Video: पहले के समय में लोगों के पास एंटरटेनमेंट के साधन कम थे। अगर किसी को अपनी पसंदीदा फिल्म देखनी होती थी तो उन्हें सिनेमाघरों में जाकर टिकट लेकर फिल्म देखनी पड़ती थी। हालांकि अब वक्त काफी बदल गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने लोगों को न सिर्फ किसी भी टाइम अपनी पसंदीदा फिल्में देखने का मौका दिया, बल्कि कई शानदार वेब सीरीज के साथ ही लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का डोज दोगुना बढ़ गया। अब लोग बड़ी ही आसानी से अपने पसंदीदा शोज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन पर देख सकते हैं। खास बात ये है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब शोज देखना अब बहुत ही आसान हो गया है। तो फॉलो करिए ये स्टेप्स और देखिए अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब शोज।
अमेजन प्राइम वीडियो लॉग- इन
अगर आप अमेजन प्राइम पर अपनी पसंदीदा फिल्म या सीरीज देखना चाहते हैं तो सबसे पहले जाकर लॉग-इन बटन पर क्लिक करें। अगर आपकी अमेजन शॉपिंग एप पर आईडी है तो ये आपके लिए और भी आसान हो जाता है, क्योंकि आप उससे डायरेक्टली अमेजन प्राइम लॉग इन कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको प्राइम मेंबर बनना अनिवार्य है।
30 दिन तक अमेजन पर फ्री में देख सकते हैं आप फिल्में
अगर आप पहली बार अमेजन प्राइम लॉग इन कर रहे हैं तो आपको सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको लॉग इन करने के बाद एक महीने यानी कि 30 दिन फ्री ट्रायल मिलता है। यानी कि इस दौरान आप फ्री में महीने भर अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं और एन्जॉय कर सकते हैं।
पॉकेट फ्रेंडली है अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन
हम अक्सर अपनी शॉपिंग पर कई रुपए खर्च करते हैं। लेकिन आपको ये जानकर खुशी होगी कि अमेजन प्राइम की मेंबरशिप पॉकेट फ्रेंडली है। एक महीने की मेंबरशिप का चार्ज जहां 179 हैं तो वही 3 महीने की मेंबरशिप का प्राइज 459 है, वही अगर आप साल भर का सब्सक्रिप्शन लेटे हैं तो वह आपको 1499 की पड़ेगी। लेकिन खास बात ये है कि इन तीनों ही रेट्स में आप सिर्फ मोबाइल पर नहीं बल्कि टैबलॉइड और टीवी या लैपटॉप में से किसी भी तीन डिवाइस में सेम समय पर इसका फायदा उठा सकते हैं।
18 से 24 साल के बच्चों के लिए अमेजन प्राइम का धमाका
अगर आप पूरे साल की मेंबरशिप प्राइज के बारे में सुनकर थोड़े निराश हुए हैं तो 18 से 24 साल तक के युवाओं के लिए गुड न्यूज ये है कि साल भर की मेंबरशिप में उन्हें 50 प्रतिशत ऑफ के साथ मिलेगी। यानी कि जो सालाना सब्सक्रिप्शन 1499 का है वह 18 से 24 साल के बच्चों को हाफ प्राइस में मिलेगा बशर्ते इसके लिए उन्हें अपना एज आईडी प्रूफ देना होगा।
अलग-अलग कैटेगरी में देख सकते हैं सीरीज और फिल्में
अमेजन प्राइम पर हर किसी के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनी हुई है। जिसमें टीवी शोज से लेकर मूवीज, किड्स तक के लिए हर तरह के मनोरंजक शोज और फिल्में उपलब्ध हैं। यानी कि बच्चे से लेकर युवा और ओल्डएज लोग अमेजन पर हर तरह की फिल्में कार्टून और शोज का आनंद ले सकते हैं। महिलाएं भी टीवी शोज अमेजन प्राइम पर बिना खोजबीन एक क्लिक के साथ देख सकती हैं। इसके अलावा भी अगर आप ड्रामा, कॉमेडी या फिर एक्शन फिल्मों और सीरीज के शौकीन हैं तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आपको एक क्लिक पर आपकी पसंदीदा फिल्मों और सीरीज की कैटेगरी दिख जाएंगी।
अमेजन प्राइम पर फिल्मों में नहीं आएगी कोई रुकावट
टीवी पर जब फिल्में आती थीं, तो कभी खाना बनाते हुए, तो कभी अर्जेंट फोन पर बात करते हुए लोगों की फिल्में छूट जाती थी। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खास बात ये है कि अगर आपको अचानक से कोई जरुरी काम आ जाता है तो आप अपनी फिल्म या सीरीज को वही पर स्टॉप कर सकते हैं और जब आप सुकून से और फ्री हो जाए तो जहां से आपने अपनी वीडियो छोड़ी हैं वही से आगे कंटीन्यू कर सकते हैं।
अमेजन प्राइम वीडियो पर सब्सक्रिप्शन के बिना भी देख सकते हैं फिल्म
अगर आप फिल्मों और सीरीज के बहुत बड़े प्रेमी नहीं हैं और बहुत ही कम ओटीटी प्लेटफॉर्म यूज करते हैं, तो भी आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के अमेजन प्राइम पर अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकते हैं। अगर आप ओल्ड एज हैं या पुरानी फिल्मों को देखने के शौक़ीन हैं और अमेजन प्राइम वीडियो की मेंबरशिप नहीं लेना चाहते तो आप मूवीज को रेंट पर खरीद कर देख सकते हैं। यह बिलकुल उसी तरह से रेंट पर क्लिक करके आप देख सकते हैं, जैसे आप यूट्यूब पर देखते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।