Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से पहले Heeramandi में पकड़ गई ये गलती, डेब्यू वेब सीरीज में संंजय लीला भंसाली से हो गई बड़ी चूक

    डायरेक्टर संजय लीला भंसाली वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) के साथ डिजिटल दुनिया में पर्दापण करने जा रहे हैं। हाल ही में इस सीरीज का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसें देख फैंस की एक्साइटमेंट इसके लिए काफी बढ़ गई है। इस बीच हीरामंडी के ट्रेलर में कुछ यूजर्स ने बड़ी गलती पकड़ ली है जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Fri, 12 Apr 2024 08:04 PM (IST)
    Hero Image
    हीरामंडी के ट्रेलर में पकड़ गई बड़ी मिस्टेक (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) का नाम बीते समय से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी इस सीरीज का हाल ही में लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसे देखने के बाद इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन हीरामंडी के ट्रेलर में सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने बड़ी गलती पकड़ ली है, जो अब भंसाली की चूक बताई जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि हीरामंडी के ट्रेलर में क्या कम सामने आई है। 

    हीरामंडी के ट्रेलर में देखने को मिली ये गलती 

    कुछ दिन पहले ही हीरामंडी-द डायमंड बाजार का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। मल्टी स्टारर इस सीरीज को लेकर सिनेप्रेमियों में जबरदस्त हाइप बना हुआ है। लेकिन रेडिट पर एक यूजर ने अब हीरामंडी के इस ट्रेलर में एक कमी तलाश ली है और उसका स्क्रीन शॉट्स शेयर किया है। 

    इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर फरदीन खान एक साथ दिखाई दे रहे हैं। इसमें नोटिस करने वाली चीज अदिति राव हैं, जिनका माइक्रोफोन वायर साफतौर दिख रहा है। यूजर्स अब इसे हीरामंडी की एडिटिंग डेस्क की बड़ी गलती मान रही हैं। 

    साथ ही संजय लीला भंसाली को इसका दोषी मान रहे हैं कि वह इतने बड़े फिल्ममेकर हैं और इस गलती को क्यों नहीं पकड़ पाए। इस मामले को लेकर अब हीरामंडी की चर्चा और अधिक बढ़ गई है। बता दें कि इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और फरदीन खान जैसे कई कालाकार मौजूद हैं। 

    कब रिलीज होगी हीरामंडी

    इस कमी को छोड़ दिया जाए तो ओवरऑल हीरामंडी-द डायमंड बाजार के ट्रेलर की काफी तारीफ की जा रही है। जिसकी वजह से इसकी रिलीज का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौर करें इसकी रिलीज डेट की तरफ तो 1 मई 2024 को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- Heeramandi: 28 साल से भंसाली के कॉल का इंतजार कर रही थीं Manisha Koirala, दोबारा काम करने पर कही ये बड़ी बात