Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fardeen Khan: 14 साल बाद कमबैक करने पर इमोशनल हुए फरदीन खान, Heeramandi ट्रेलर लॉन्च पर उमड़ा भावनाओं का सैलाब

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 08:52 PM (IST)

    Heeramandi-The Diamond Bazaar संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी-द डायमंड बाजार का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज की खास बात ये है कि 14 साल के लंबे इंतजार अभिनेता फरदीन खान फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने जा रहे हैं। इस बीच हीरामंडी के ट्रेलर लॉन्च पर फरदीन इस मामले को लेकर अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाए हैं।

    Hero Image
    कमबैक को लेकर इमोशनल हुए फदीन खान (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता रहे फिरोज खान की बेटे फरदीन खान (Fardeen Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर काफी नाम कमाया। लेकिन पिछले 14 साल से वह फिल्मी दुनिया से दूर रहे। ऐसे में अब जाकर फरदीन पूरी तरह से वापसी के लिए तैयार हैं। निर्देशक संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी के जरिए फरदीन एक्टिंग की दुनिया में दोबारा से कमबैक करने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में वेब सीरीज हीरामंडी-द डायमंड बाजार (Heeramandi) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फरदीन काफी वक्त बाद फिल्मी जगत में लौटने को लेकर भावुक हो गए और इस दौरान उन्होंने अपने दिल बात कह डाली। 

    वापसी को लेकर भावुक हुए फरदीन खान

    एक अभिनेता के लिए वापसी का लम्हा हमेशा से खास रहता है। ऐसा ही कुछ फरदीन खान के लिए होता हुआ नजर आ रहा है। मंगलवार को हीरामंडी वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है। दिल्ली में संजय लीला भंसाली की इस सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फरदीन खान सहित तमाम स्टार कास्ट मौजूद रहीं। 

    इस मौके पर फरदीन से लंबे वक्त कमबैक को लेकर सवाल पूछा गया, इस पर एक्टर ने कहा- मैं खुद को बहुत लकी मानता हूं कि दोबारा से मुझे आप सबसे जुड़ने का और फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने का अवसर मिल रहा है। ये पल मुझे बहुत इमोशनल करने वाला है। संजय लीला भंसाली और नेटफ्लिक्स का बहुत-बहुत आभारी हूं, जो मुझे ये मौका मिला। 

    इस दौरान अपनी बात कहते हुए फरदीन खान बीच-बीच में भावुक होते भी दिखे। बता दें कि भंसाली की हीरामंडी में फरदीन वली मोहम्मद का किरदार निभा रहे हैं। 

    आखिरी बार इस मूवी में दिखी थी फरदीन की झलक

    बात की जाए फरदीन खान की आखिरी फिल्म के बारे में तो वह साल 2010 में आई दुल्हा मिल गया थी। एक्टर की ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इस फिल्म के बाद फरदीन इंडस्ट्री से गायब हो गए और अब वह हीरामंडी से कमबैक करेंगे। 

    ये भी पढ़ें- Heeramandi से फरदीन खान का पहला लुक हुआ रिवील, 14 साल बाद एक्टर ने वली मोहम्मद बनकर की शानदार वापसी