Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Test Case 2: ऑल्ट बालाजी वेब सीरीज़ 'द टेस्ट केस' के दूसरे सीज़न के लिए मिल गई नायिका, जानें पूरी डिटेल

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sun, 16 Aug 2020 04:18 PM (IST)

    The Test Case 2 ब्रोकन बट ब्यूटीफुल फ्रैंचाइज़ी को मिली लोकप्रियता के बाद द टेस्ट केस 2’ के दूसरे सीज़न में मुख्य भूमिका के लिए प्रतिभाशाली हरलीन सेठी को फाइनल कर दिया है।

    The Test Case 2: ऑल्ट बालाजी वेब सीरीज़ 'द टेस्ट केस' के दूसरे सीज़न के लिए मिल गई नायिका, जानें पूरी डिटेल

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Test Case 2: ऑल्ट बालाजी और ज़ी-5 की वेब सीरीज़ 'द टेस्ट केस' के पहले सीज़न को मिली सफलता के बाद दूसरे सीज़न का घोषणा की गई है। इस बार सीरीज़ फैंस को कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इसे वेब सीरीज़ के साथ 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' का कनेक्शन देखने को मिलने वाला है।  'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' फ्रैंचाइज़ी को मिली लोकप्रियता के बाद  'द टेस्ट केस 2’ के दूसरे सीज़न में मुख्य भूमिका के लिए प्रतिभाशाली हरलीन सेठी को फाइनल कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात की जानकारी खुद हरलीन सेठी ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपनी एक वेब सीरीज़ का टीज़र जारी किया। 15 अगस्त को जारी किए गए इस टीज़र में भारतीय सेना के वीर जवानों को याद किया गया। इसमें वीडियो अंत में हरलीन खु़द सैनिको को सलामी देती नज़र आईं। हरलीन का लुक भी दिखा। वह फुल आर्मी ड्रेस में दिखी। उनके लुक के बाद अब फैंस के लिए वेब सीरीज़ को लेकर उत्सुकता बढ़ गई होगी।

    इसे भी पढ़िए- क्या संन्यास के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाएंगे महेंद्र सिंह धोनी?

    हरलीन इस वीडियो साथ शेयर किए कैप्शन में बताए कि उनके किरदार का नाम मेजर जोया अली है। वीडियो के अंत में एक हरलीन एक डायलॉग बोलती हैं कि मत पूछो इस जमाने को, क्या हमारी निशानी है? हमारी पहचान सिर्फ हिंदुस्तानी है। गौरतलब है कि पहला शो काफी लोकप्रिय रहा है।  पहले सीज़न में निमरत कौर ने कैप्टन शिखा शर्मा की भूमिका निभाई थी। अब देखना है कि हरलीन किस हद तक प्रभावित कर पाती हैं?'

     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    For all those who have been waiting to see me in action (“action” being the key word), here I am!! Rarely as a female actor you get a chance to portray strong and fierce characters rooted in patriotism, fearlessness and love for the country and this is the closest I could come to being and feeling one with the Armed Forces. Proud to be an Indian daughter and honoured to wear the uniform as MAJOR ZOYA ALI in the second season of one of my fav shows “The Test Case”. Also remembering the bravehearts, our unsung heroes today who gave up their precious lives so we could enjoy this precious freedom.. No amount of gratitude is enough 🙏🏼🇮🇳 Jai Hind! Happy 74th Independence Day @ektarkapoor @tarunkatial07 @samkhan @juggernaut_in10 @meghannmalik @altbalaji @zee5premium @sagarpp @manjitsachdev

    A post shared by Harleen Sethi (@itsharleensethi) on

    आपको बता दें कि इस वेब सीरीज़ को नागेश कुकुनूर और विनय वायकुल मिलकर निर्देशित कर रहे हैं। दूसरे सीज़न की कहानी का प्लॉट भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में स्थापित होगा। यह एक ऐसी महिला की अथक खोज की एक क्लासिक कहानी होगी, जिसे एक व्यक्ति की तलाश करनी है। इस काम के बिना उसे शांति नहीं मिलेगी।  दूसरे सीज़न में वफादारी के साथ जासूसी और गुरिल्ला वॉर का तड़का देखने को मिलेगा। पहले सीज़न की तरह ही द टेस्ट केस 2' एक महिला अधिकारी के सफ़र के इर्द-गिर्द घूमता हुआ नज़र आएगा।