Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guns and Gulaabs Season 2: राजकुमार राव की सीरीज 'गंस एंड गुलाब्स' के दूसरे सीजन का एलान, एक्साइटेड हुए फैंस

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 03:07 PM (IST)

    Guns and Gulaabs Season 2 राजकुमार राव स्टारर सीरीज गंस एंड गुलाब्स के पहले सीजन के हिट होने के बाद अब इसके के दूसरे सीजन 2 का एलान हो गया है। यह सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। यह खबर सुनने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं। इस सीरीज से राजकुमार फिर से पाना टीपू बनकर अपने फैंस का मनोरंजन करने वाले हैं।

    Hero Image
    Guns & Gulaabs Season 2 (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Guns & Gulaabs Season 2: राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव स्टारर पीरियड क्राइम थ्रिलर सीरीज 'गंस एंड गुलाब्स' के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया। इस सीरीज में 90 के दौर को दिखाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गंस एंड गुलाब्स' में एक काल्पनिक कस्बे गुलाबगंज की कहानी को दर्शकों को दिखाया गया। यह सीरीज 18 अगस्त, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब राजकुमार राव के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है, दरअसल 'गंस एंड गुलाब्स' के दूसरे सीजन का एलान कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Netflix Top 10 Web Series: इन वेब सीरीज ने टॉप 10 में बनाई जगह, 'गन्स एंड गुलाब्स' अभी भी जीत रही दिल

    फिर लोगों का मनोरंजन करेंगे राजकुमार

    इस सीरीज के साथ ही एक्टर राजकुमार राव एक बार फिर से पाना टीपू बनकर अपने फैंस का मनोरंजन करने वाले हैं। राजकुमार राव ने काफी समय पहले कहा था कि उन्हें फिल्ममेकर डुओ के साथ काम करके मजा आया, वे अनकन्वेंशनल और लीक से हटकर कॉन्टेंट को बनाते हैं। बता दें कि पहले सीजन के लिए राजकुमार को कई अवॉर्ड भी मिले हैं।

    कब रिलीज होगा इसका दूसरा पार्ट?

    राज और डीके के निर्देशन में बनी 'गंस एंड गुलाब्स' का दूसरा पार्ट जल्द आने वाला है। इस बात की जानकारी खुद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए दी है। नेटफ्लिक्स ने इसका वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'खाली हाथ नहीं, बंदूकें और गुलाबों का नया सीजन लेके आये हैं'। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है।

    फैंस को है सीरीज का इंतजार

    जैसे ही नेटफ्लिक्स ने इस बात की जानकारी शेयर की। लोग काफी खुश हो गए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इतनी जल्दी, बहुत-बहुत एक्साइटेड हूं'। एक ने लिखा 'गुलाब गंज की पावन धरती पर आपका स्वागत है'। तीसरे ने लिखा 'इंतजार नहीं कर सकता, सोचा नहीं था इतनी जल्दी आएगी'। एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'यह तो दिलचस्प है। मुझे लगा कि कहानी खत्म हो गई'।

    यह भी पढ़ें: Mr And Mrs Mahi Release Date: खत्म हुआ इंतजार, 2024 में इस दिन रिलीज होगी 'मिस्टर एंड मिसेज माही'