Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zayn Ibad Khan ने शेयर किया 'गुनाह' सीरीज में काम करने का अनुभव, बोले- शूटिंग के दौरान मुझे...

    Updated: Fri, 21 Jun 2024 06:05 PM (IST)

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज गुनाह स्ट्रीम हो चुकी है। इस सीरीज में सुरभि ज्योति जैन इबाद खान और गश्मीर महाजनी समेत कई स्टार्स एक साथ दिखाई दिए हैं। अब हाल ही में शो के एक्टर जैन ने इसमें अपने किरदार को लेकर बात की है और बताया है कि उन्होंने शूटिंग के दौरान किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

    Hero Image
    जैन-गश्मीर की वेब सीरीज गुनाह (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti), जैन इबाद खान (Zayn Ibad Khan) और गश्मीर महाजनी (Gashmeer) स्टारर सीरीज 'गुनाह' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है। यह क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें प्यार, विश्वासघात और धोखे की कहानी देखने को मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस सीरीज में नजर आने वाले जैन इबाद खान ने अपने किरदार को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि इसमें उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। साथ ही कैसे इसके लिए उन्हें प्रेरणा मिली।

    यह भी पढ़ें: Gunaah OTT Release: बदले की आग में 'गुनाह', सस्पेंस घुमाएगा दिमाग, सुरभि-गशमीर की थ्रिलर सीरीज का ट्रेलर OUT

    'गुनाह' में ऐसा है जैन का किरदार

    'गुनाह' में जैन इबाद खान ने शिव का किरदार निभाया है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि वह बहुत प्यारा और भरोसेमंद दोस्त है, जिस पर भरोसा किया जा सकता है। साथ ही शिवा अपने परिवार और दोस्तों की भी बहुत परवाह करता है, लेकिन अपने दोस्तों के बुरे पक्ष को नहीं देख पाता।

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    दोस्तों ने दिया शिव को धोखा

    इसके आगे जैन कहते हैं कि शिव ने कभी नहीं सोचा होता कि उसके ही दोस्त एक दिन उसे धोखा देंगे। फिर वह आगे कहते हैं कि यह सीरीज पूरी तरह से शिव और उसके साथ क्या होता है इस बारे में है। कैसे चीजें उसकी लाइफ में आईं, कैसे चीजें बदलीं और कैसे शिवा राणे को अभिमन्यु नायक बनने के लिए मरना पड़ा।

    बताया किरदार निभाते समय क्या थी चुनौती

    अपने किरदार को निभाते समय जैन के सामने क्या चुनौती और प्रेरणा रही। इसे बताते हुए उन्होंने कहा कि शिव वह व्यक्ति था, जिसे मुझे अपनाना था। वह सबसे ज्यादा इमोशनल उथल-पुथल कर देने वाला और बड़ा घाव था।

    जब आपके साथ ऐसा कुछ होता है, जब कोई बहुत करीबी आपको धोखा देता है, तो इससे बुरा कुछ नहीं होता। इस इंसान के साथ विश्वासघात हुआ है और उस हिस्से को निभाने के लिए मुझे शूटिंग के दौरान कुछ बहुत ही इमोशनल पलों से गुजरना पड़ा।

    अनिल सीनियर के निर्देशन में बनी यह सीरीज बोधि ट्री मल्टीमीडिया लिमिटेड के बैनर तले बनी है। सुरभि, गश्मीर और जैन के अलावा इस सीरीज में सुकेश देव मोटवानी, मौटिक टोलिया और पर्सिस सिगनोरिया भी हैं।

    बता दें कि गुनाह से पहले जैन इबाद खान शो आशिकाना में नजर आ चुके हैं। वहीं, गश्मीर महाजनी इन दिनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रहे हैं और इसके लिए रोमानिया पहुंचे हुए हैं। वहां से एक्टर आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी अपडेट शेयर करते रहते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Gunaah Teaser: पहली बार एंटी हीरो बने गशमीर महाजनी, जारी हुआ डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज का टीजर