Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 14 में जाने से पहले रो पड़े शालीन भनोट, अभिषेक कुमार ने प्रसाद बांट कर मांगी दुआएं

    Updated: Wed, 22 May 2024 01:27 PM (IST)

    खतरों के खिलाड़ी 14 शो कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है। खतरनाक स्टंट से भरे इस शो में शालीन भनोट अभिषेक कुमार असीम रियाज जैसे धुरंधर नजर आएंगे। शो के लिए नाम फाइनल होने के बाद कंटेस्टेंट्स अब रोमानिया के लिए निकल चुके हैं। इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर हर किसी कंटेस्टेंट का अलग स्वैग देखने को मिला।

    Hero Image
    'खतरों के खिलाड़ी 14' कंटेस्टेंट्स रोमानिया के लिए रवाना

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के खतरनाक स्टंट से भरे शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा हो चुका है। टीवी जगत के एक से बढ़कर एक सितारे इस शो में अपने एक्शन का दमखम दिखाएंगे। इस शो में शालीन भनोट से लेकर अभिषेक कुमार तक शिरकत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खतरों के खिलाड़ी 14' की शूटिंग इस बार केप टाउन में न होकर किसी दूसरी जगह होगी। इस बार रोहित शेट्टी रोमानिया में कंटेस्टेंट्स को खतरों से खिलाएंगे। कीड़े-मकौड़े, एक हाईट से जंप करना, पानी में एडवेंचर करना ये सब, कंटेस्टेंट्स रोमानिया में करेंगे। शो के कन्फर्म खिलाड़ियों का नाम कुछ दिन पहले ही सामने आया था। अब कुछ की तस्वीरें सामने आई हैं, जो रोमानिया के लिए निकल चुके हैं। 

    रोमानिया के लिए निकले कंटेस्टेंट्स

    बीती रात कुछ कंटेस्टेंट्स को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान कुछ अपने पेरेंट्स और चाहने वालों को गुडबाय करते वक्त इमोशनल दिखे, तो किसी ने जोश के साथ अपने नए सफर का आगाज किया। 

    किलर लुक में दिखीं निमृत कौर अहलूवालिया

    मुंबई एयरपोर्ट पर 'छोटी सरदारनी' यानी निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) ब्लैक टॉप, रिप्ड जीन्स और ब्लैक कोट में काफी सुंदर लग रही थीं। 

    नो मेकअप लुक में नियती फतनानी

    नियती फतनानी नो मेकअप लुक में नजर आईं। एक्ट्रेन ने डेनिम के साथ व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी। 

    इमोशनल हुए शालीन भनोट

    रोमानिया के लिए निकलने से पहले शालीन भनोट ने एयरपोर्ट के बाहर अपने डैडी को गले लगाया। इस दौरान वह थोड़े इमोशनल नजर आए। 

    अभिषेक कुमार ने बांटा प्रसाद

    अभिषेक कुमार पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक हैं। रोमानिया के लिए जाने से पहले उन्होंने प्रसाद बांटा। सोशल मीडिया पर उन्होंने मैसेज भी लिखा कि कभी मत सोचना ये एक सेलिब्रिटी है, ये सोचना कि हमारे परिवार का है। आज से एक नया सफर शुरू हो रहा है। दुआ और मन्नत मांगना, जीत के आएं हम।

    ऑल व्हाइट लुक में अदिती शर्मा

    एक्ट्रेस अदिती शर्मा एयरपोर्ट पर कूल लुक में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट ड्रेस पहनी हुई थी। उन्होंने फ्लाइट से एक दूसरे फोटो भी शेयर की।

    गश्मीर महाजनी ने दिखाया जोश

    रोमानिया के लिए निकलने से पहले 'इमली' एक्टर गश्मीर महाजनी ने एक वीडियो पोस्ट किया। वह कार में बैठे नजर आए, जिसके कैप्शन में 'किसी मंजर पर रुका नहीं' गाने के लिरिक्स लिखे हुए थे। 

    यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा का फैन निकला ये कंटेस्टेंट, KK14 शुरू होने से पहले बताया किससे लगता है डर