Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Freedom at Midnight OTT: पहला पार्ट सुपरहिट होते ही मेकर्स ने दूसरे पर दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 01:59 PM (IST)

    फ्रीडम एट मिडनाइनट (Freedom at Midnight) के पहले सीजन को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज किया गया। वेब सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया। मेकर्स ने अब इसके दूसरे सीजन की कहानी से जुड़ा बड़ा अपडेट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि पहले सीजन के सात एपिसोड के बाद अपकमिंग सीजन में क्या कुछ खास देखने को मिलने वाला है।

    Hero Image
    फ्रीडम एट मिटनाइट के दूसरा सीजन का अपडेट आया सामने (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर फ्रीडम एट मिडनाइट के पहले सीजन को दर्शकों का प्यार मिला। इस सीरीज को 15 नवंबर, 2024 को रिलीज किया गया। स्ट्रीमिंग के बाद मिले रिस्पॉन्स की खुशी मेकर्स के बीच भी साफ तौर पर देखी जा सकती है। सीरीज के पहले सीजन की सफलता के कारण अब इसके दूसरे पार्ट से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैरी कॉलिंस और डॉमिनिक लैपियर की किताब फ्रीडम एट मिडनाइट साल 1975 में लिखी गई थी। इसका रूपांतरण निखिल आडवाणी ने सोनी लिव पर किया। इतना ही नहीं, सीरीज के सात एपिसोड्स में भारत के विभाजन से जुड़ी घटनाओं को दिखाया गया है।

    सीरीज में दिखेगा विभाजन के बाद शरणार्थियों का संकट

    शो के निर्माता निखिल आडवाणी ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए दूसरे सीजन की घोषणा की है। वैरायटी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सीरीज की सफलता और अपकमिंग पार्ट को लेकर विस्तार में जानकारी दी।

    ये भी पढ़ें- Netflix Suspense Thriller: भूल जाएंगे 'ये काली काली आंखें 2', इन 5 सस्पेंस थ्रिलर के आगे फेल हैं सारे गणित

    हम सभी ने किताबों में पढ़ा है कि भारत और पाकिस्तान के विभाजन के बाद शरणार्थियों के लिए किस तरह संकट पैदा हो गया था। इस पूरी घटना और संकट पर ही, फ्रीडम एट मिडनाइट का दूसरा सीजन आधारित होगा।

    Photo Credit- Imdb

    आडवाणी ने दूसरे सीजन का अपडेट देते हुए बताया, सीजन 2 में बीस से तीस मिलियन लोग अपने घरों से बेघर और उजड़ते हुए नजर आएंगे। महात्मा गांधी जी ने जो भविष्यवाणी विभाजन को लेकर की थी, आखिरकार वहीं होने जा रहा था। उन्होंने आगे कहा कि सभी को लगा था, हिंसा को रोकने के लिए विभाजन एक सही फैसला होगा। हालांकि, गांधी जी का मानना था कि यह और ज्यादा बदतर साबित होने वाला है। विभाजन से हिंसा और शरणार्थियों का संकट पैदा हो सकता है।

    सीरीज को मिली इतनी रेटिंग

    फ्रीडम एट मिडनाइट के पहले सीजन को आईएमडीबी ने 8.4 रेटिंग दी है। वहीं, दर्शकों ने भी इसके सात एपिसोड को काफी पसंद किया है। फिलहाल कहना लाजमी होगा कि अपकमिंग सीजन में भी सीरीज की स्टोरी और घटनाएं लोगों को ध्यान आकर्षित करने में सफल साबित हो सकती हैं।

    Photo Credit- Imdb

    साल 2025 में रिलीज होगा दूसरा सीजन

    सोनी लिव स्टूडियो नेक्स्ट के कार्यकारी उपाध्यक्ष दानिश खान ने सीजन 2 की रिलीज से पर्दा उठाया है। उनका कहना है कि फ्रीडम एट मिडनाइट का दूसरा सीजन साल 2025 में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में समझा जा सकता है कि फैंस को इस सीरीज को देखने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

    ये भी पढ़ें- Maharani 4: महारानी की कहानी है अभी भी बाकी, चौथे सीजन को लेकर हुमा कुरैशी ने दिया बहुत बड़ा अपडेट

    comedy show banner
    comedy show banner