Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fauda Season 4 Twitter Review: लोगों को पसंद आई लिओर राज की वेब सीरीज, एक कैरेक्टर कर रहे हैं मिस

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 09:36 PM (IST)

    Fauda Season 4 Twitter Review फौदा वेब सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। यह एक इजरायली वेब सीरीज है और इसके 3 सीजन को भारत में काफी पसंद किया गया है। इसका चौथा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है।

    Hero Image
    Fauda Season 4 Twitter Review: फौदा को काफी पसंद किया जा रहा है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Fauda Season 4 Twitter Review: इजराइली वेब सीरीज फौदा सीजन 4 नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी 2023 को रिलीज हुआ है। इसे देखने के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। इस वेब सीरीज में लिओर राज के अलावा हीशम सुलीमान, एग्जिट कोहेन और नेता गर्टी की अहम भूमिका है। सीजन 4 में 12 एपिसोड है और इन्हें नेत्फ्लिक्स पर सब्सक्रिप्शन लेकर देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फौदा सीजन 4 की शुरुआत वहीं से होती है, जहां तीसरा खत्म हुआ है

    सीजन 4 की शुरुआत वहीं से होती है, जहां तीसरा खत्म हुआ है। डोरोन की भूमिका निभा रहे लिओर राज को गिल्टी फीलिंग होती है कि उनके एक टीममेट की मौत हो गई है और वह इसे लेकर गुस्सा होते हैं। कैप्टन अयूब डोरोन की मदद करने का प्रयास करते हैं।

    यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan ने करण जौहर की दोस्ताना 2 से बाहर निकाले जाने पर दी सफाई, कहा- जब दो लोगों के बीच झगड़ा...

    फौदा शो को ट्विटर पर अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं

    फौदा शो को ट्विटर पर अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, फौदा वापस आ गया। सीजन 4 नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को जारी किया गया। ऐसा लग रहा है कि इस बार टीम अच्छा कर रही है।' एक अन्य ने लिखा है, 'फौदा का सीजन 4 आ गया है लेकिन एक जबरदस्त किरदार मिसिंग है और इसे लेकर मैं खुश नहीं हूं।' एक ने लिखा है, 'फौदा चार आ गया है और यह मेरे वीकेंड की बहुत अच्छी शुरुआत है। मुझे लगता है भारत में यह चौथा शो सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा।'

    यह भी पढ़ें: Kantara के हिंदी वर्जन ने 'बायकॉट बॉलीवुड' के बीच सिनेमाघरों में 100 दिन किए पूरे, रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी

    इजराइली वेब सीरीज को भारत में भी काफी पसंद किया गया है

    गौरतलब है कि इस इजराइली वेब सीरीज को भारत में भी काफी पसंद किया गया है। इसी के चलते कई कलाकार इस बार हुए इफ्फी फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने भी आए थे और उन्होंने अपने फैंस से संवाद भी किया था। फैंस भी अपने बीच शो के कलाकारों को पाकर काफी खुश थे। शो एक्शन से भरपूर है। इसमें कई सीन काफी रोमांचित करने वाले है।