Dragon On OTT: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही प्रदीप रंगनाथन की फिल्म, जानें कब से होगी स्ट्रीम?
Dragon OTT Release Date साउथ के मशहूर एक्टर प्रदीप रंगनाथन की फिल्म ड्रैगन ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। फिल्म की कहानी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। अब मेकर्स ने इसकी सफलता देखते हुए इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है। आइए बताएं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को स्ट्रीम किया जाने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dragon OTT Release: अश्वथ मारीमुथु के निर्देशन में बनी फिल्म ड्रैगन को मेकर्स ने काफी कम बजट में तैयार किया था। मगर फिल्म की कहानी को लोगों ने इतना प्यार दिया कि उसे बाद में हिंदी में भी रिलीज करने का भी फैसला लिया गया था। ड्रैगन बड़ी फिल्मों के बीच भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई। अब इस मूवी को ओटीटी पर उतारा जा रहा है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
प्रदीप रंगनाथन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया पर ओटीटी रिलीज की खबर को पक्का कर दिया है। फिल्म को 21 मार्च से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। नेटफ्लिक्स ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कुछ ड्रैगन आग नहीं उगलते हैं, क्योंकि उनके कमबैक ज्यादा दमदार होते हैं। 21 मार्च से नेटफ्लिक्स पर ड्रैगन- हिंदी, तमिल और तेलुगु में।"
Photo Credit- Instagram
बॉक्स ऑफिस हुई थी शानदार कमाई
21 फरवरी की रिलीज के बाद 6.5 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली ड्रैगन ने शुरुआत में तो स्लो ग्रोथ दिखाई थी मगर देखते ही देखत फिल्म का कलेक्शन बढ़ता चला गया। बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट bollymoviereviewz.com के अनुसार ड्रैगन को 55 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था।
वहीं रिलीज के 10 दिनों के अंदर ही इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। कलेक्शन देखें तो इस फिल्म में तमिलनाडु में 51.25 करोड़, तेलुगु स्टेट्स में 13.65 करोड़, कर्नाटक में 7.30 करोड़ और विदेशों में 21.80 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
-
फिल्म का बजट- 55 करोड़
-
कुल कलेक्शन- 114 करोड़
-
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 146 करोड़
-
वर्डिक्ट- ब्लॉकबस्टर
Photo Credit- Instagram
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी के अवारा लड़के की है जो अपने कॉलेज में कई बार फेल हो चुका है। वो केवल आवारा लड़को की तरह इधर-उधर घूमता है। लगातार इंजीनियरिंग में फेल होने के बाद उसकी गर्लफ्रेंड (अनुपमा परमेश्वरन) के उससे ब्रेकअप कर लेती है।
नकली सर्टिफिकेट यूज करके वह एक हाई प्रोफाइल सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी ले लेता है। मगर उसके कॉलेज के प्रिंसिपल को उसकी धोखाधड़ी का पता चल जाता है। आगे कहानी कई दिलचस्प मोड़ लेती है जिसके लिए आपको फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।