Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Court Kacheri OTT Release: 'बाप की हसरतों में बर्बाद बेटे की जवानी', ओटीटी पर दिखेगी कोर्ट कचहरी की रोचक कहानी

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 08:05 AM (IST)

    Court Kacheri OTT Release Date मौजूदा समय में देखा जाए तो सिनेमा जगत में कोर्टरूम ड्रामा का ट्रेंड काफी हद तक बढ़ गया है। इस कड़ी में अब अगली वेब सीरीज कोर्ट कचहरी शामिल होने जा रही है। आइए जानते हैं कि आशीष वर्मा स्टारर इस सीरीज को ऑनलाइन कब और कहां रिलीज किया जाएगा।

    Hero Image
    कोर्ट कचहरी की कब होगी रिलीज (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Court Kacheri Web Series On OTT: कोर्ट रूम ड्रामा फिल्में या वेब सीरीज हमेशा से सिनेप्रेमियों की पहली पसंद बनी रही हैं। फिर चाहें वो सीरियल लीगल थ्रिलर हो या फिर कॉमेडी का रोमांच। इस कड़ी में अब अगली सीरीज कोर्ट कचहरी का नाम शामिल हो रहा है, जिसका मजेदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ इतना ही नहीं मेकर्स की इसकी रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी है। आइए जानते हैं कि आप कोर्ट कचहरी वेब सीरीज को ऑनलाइन कब और कहां देख सकते हैं। 

    कोर्ट कचहरी रिलीज डिटेल्स 

    हिंदी सिनेमा में कोर्ट रूम ड्रामा का चलन काफी पुराना है। लेकिन मौजूदा दौर में मामला लीगल है जैसी सीरीज के सामने आने के बाद अब कोर्ट में भी न्याय की कानूनी लड़ाई के साथ-साथ ठहाके भी देखने को मिलते हैं। इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए फिल्ममेकर्स अरुनभ कुमार और रुचिर अरुण की जोड़ी कोर्ट कचहरी वेब सीरीज लेकर आ रही है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- 8.5 रेटिंग के साथ IMDb पर टॉप रही OTT की ये वेब सीरीज, 8 एपिसोड में कूट-कूटकर भरा है थ्रिल

    इस सीरीज को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर 13 अगस्त 2025 को ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। इसका ट्रेलर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है, क्योंकि आपको इसमें कॉमेडी की कई शानदार पंचलाइन और दिलचस्प कहानी का नजारा देखने को मिलेगा।

    इसके साथ ही अब कोर्ट कचहरी इस महीने की मोस्ट अवेटेड ओटीटी रिलीज में शामिल हो गई है। गौर करने वाली बात ये है कि इस सीरीज के ट्रेलर को देखने पर आपको एक पल के लिए अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी की याद तो जरूरी आएगी।

    क्या है कोर्ट कचहरी की कहानी 

    कोर्ट कचहरी की कहानी की तरफ गौर किया जाए तो ये परम नाम के एक शख्स की कहानी है, जिसका पारिवारिक पेशा वकालत रहा है और इसी क्रम को जारी रखते हुए वह भी वकील बनता है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि वह वकालत में कोई दिलचस्पी नहीं रखता है और मजबूरी में फैमिली प्रेशर के तौर पर वह इसमें फंस जाता है।

    सीरीज के ट्रेलर में एक डायलॉग भी दिखाया गया है- 'बाप की हसरतों में बर्बाद बेटे की जवानी' जो कोर्ट कचहरी की स्टोरी का पूरा सार बताता है। सोनी लिव की इस वेब सीरीज में आपको आशीष वर्मा, पुनीत बत्रा और पवन मल्होत्रा जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। 

    यह भी पढ़ें- OTT पर मोस्ट वॉच्ड बनी 2 घंटे 17 मिनट की ये मूवी, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड, रेटिंग जानकर हो जाएंगे दंग