Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie On OTT: ओटीटी पर आ गई Rajinikanth की कुली, हिंदी में ऑनलाइन कब और कहां होगी स्ट्रीम?

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:18 AM (IST)

    Coolie OTT Release साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) स्टारर लेटेस्ट फिल्म कुली की ओटीटी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस आधार पर अब ये एक्शन थ्रिलर मूवी ऑनलाइन स्ट्रीम हो गई है। हालांकि अभी कुली को हिंदी भाषा में ओटीटी पर रिलीज नहीं किया गया है।

    Hero Image
    ऑनलाइन रिलीज हुई कुली फिल्म (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Coolie OTT Release In Hindi: इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की बहुचर्चित फिल्म कुली को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की वॉर 2 (War 2) से बॉक्स ऑफिस क्लैश के बावजूद कुली ने अपनी छाप छोड़ी। अब इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन हिंदी भाषा के दर्शकों को अभी भी कुली की ओटीटी रिलीज के लिए इंतजार करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि हिंदी बेल्ट में ये मूवी कब और कहां स्ट्रीम की जा सकती है।

    ओटीटी पर आई कुली

    कुली की ओटीटी रिलीज का एलान मेकर्स की तरफ से पिछले हफ्ते ही कर दिया गया था। आज रात 12 बजे से ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 120 करोड़ की मोटी रकम में रजनीकांत और निर्देशक लोकेश कनगराज की कुली की डिजिटल राइट्स बिके थे और इस आधार पर अब प्राइम वीडियो पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ये मल्टी स्टारर मूवी आ गई है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    हालांकि, हिंदी में इसे ऑनलाइन देखने के लिए अभी दर्शकों का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि फिलहाल प्राइम वीडियो पर कुली को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। ऐसे में कुली को देखने के ज्यादा एक्साइटेड हैं, तो सब टाइटल के माध्यम से इसे ओटीटी पर वॉच कर सकते हैं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    फिल्म कुली में आपको एक्शन और सस्पेंस का रोमांच भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा। रजनीकांत के अलावा इस मूवी में नागार्जुन, सुबिन शाहिर, श्रुति हासन, सत्यराज, रचिता राम, उपेंद्र राव और आमिर खान जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका को अदा किया। 

    हिंदी में कहां स्ट्रीम होगी कुली

    दरअसल कुली के मेकर्स ने हिंदी ओटीटी रिलीज को लेकर एक तगड़ी प्लानिंग की है। खबरों के अनुसार मेकर्स थिएटर्स रिलीज के 8 सप्ताह बाद कुली को हिंदी में ओटीटी पर स्ट्रीम करे सकते हैं। अभी इस फिल्म की रिलीज को 4 सप्ताह होने वाले हैं। ऐसे में फिलहाल कुली की हिंदी ओटीटी रिलीज में अधिक समय लगेगा। हालांकि, माना ये जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ही आपको कुली हिंदी में भी देखने को मिलेगी। 

    यह भी पढ़ें- Upcoming Releases: हफ्तेभर मिलेगा मनोरंजन का महा डोज, थिएटर्स से OTT तक रिलीज होंगे ये लेटेस्ट थ्रिलर

    यह भी पढ़ें- New OTT Release: Saiyaara से Coolie तक, थिएटर के बाद अब OTT पर दस्तक देंगी ये 5 नई फिल्में