Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New OTT Release: Saiyaara से Coolie तक, थिएटर के बाद अब OTT पर दस्तक देंगी ये 5 नई फिल्में

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:41 PM (IST)

    Films OTT release in September हर महीने मूवी लवर्स ओटीटी पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों का इंतजार करते हैं। लेकिन इस बार कुछ खास है क्योंकि जिन फिल्मों ने इस साल थिएटर में धमाल मचाया है वे अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार हैं। पढ़ें कब और कहां स्ट्रीम होंगी ये फिल्में?

    Hero Image
    सितंबर में ओटीटी पर आ रही 5 मस्ट वॉच फिल्में

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सितंबर का महीना ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का एक भरपूर डोज लेकर आ रहा है। जहां कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जो पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है। स्टार डेब्यू से लेकर एक्शन थ्रिलर तक, दर्शक अब स्ट्रीमिंग पर वो सब देख सकते हैं जो उन्होंने सिनेमाघरों में मिस कर दिया था। एक नजर इस महीने आने वाली पांच मोस्ट अवेटेड फिल्मों पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैयारा (Saiyaara)

    सैयारा मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित, एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है जिससे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए 2025 की अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। फैंस अब इसे 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। पॉसिबल हो कि इसमें वो भी सीन भी दिखाए जाएंगे जो सेंसर बोर्ड ने हटा दिए थे।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Vash Level 2 के खौफ के बीच OTT पर रिलीज हुई एक और डरावनी फिल्म, रात को देखने से पहले दिल कर लें मजबूत

    कूली (Coolie)

    कुली: लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित पैन इंडियन तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर है जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ कलाकारों में नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, सत्यराज, उपेंद्र और रचिता राम भी शामिल हैं, जबकि आमिर खान और पूजा हेगड़े ने कैमियो किया है। थिएटर्स में रिलीज होने के बाद यह फिल्म 11 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    मालिक (Maalik)

    पुलकित द्वारा निर्देशित और कुमार तौरानी व जय शेवक्रमणी द्वारा निर्मित इस एक्शन थ्रिलर में राजकुमार राव, प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं। हालांकि सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन एवरेज रहा लेकिन उम्मीद है कि स्ट्रीमिंग पर यह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगी। फिल्म 5 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustakhiyaan) 

    जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स द्वारा निर्मित और संतोष सिंह द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर लीड रोल में हैं। शनाया की यह पहली बड़े पर्दे पर आने वाली फिल्म है और इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। यह फिल्म 5 सितंबर को जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    इंस्पेक्टर जेंदे

    चिन्मय मंडलेकर द्वारा निर्देशित और लिखित इस कॉमेडी थ्रिलर में मनोज बाजपेयी इंस्पेक्टर 'मधुकर जेंदे' की भूमिका में हैं, जबकि जिम सर्भ ने 'कार्ल भोजराज' का रोल निभाया है। जो कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज से इंस्पायर है। जय शेवक्रमणी और ओम राउत द्वारा निर्मित, यह फिल्म 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Box Office पर फ्लॉप, मगर OTT पर आते ही छा गई 2 घंटे 40 मिनट की ये एक्शन थ्रिलर, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड