Citadel Diana: इटली पहुंची प्रियंका चोपड़ा की सीरीज की कहानी, 'सिटाडेल- डायना' में नजर आएंगी यह एक्ट्रेस

Citadel Diana In Italy सिटाडेल एक स्पाइ एक्शन सीरीज है जिसमें प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ रिचर्ड मैडन मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं। सीरीज का स्पाइ यूनिवर्स तैयार किया जा रहा है जिसके तहत दुनिया के अलग-अलग मुल्कों में स्पिन ऑफ बनाये जा रहे हैं।