Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citadel Honey Bunny Trailer: बॉस लेडी अवतार में नजर आईं Samantha Ruth Prabhu, नए ट्रेलर में चमके वरुण धवन

    वेब सीरीज की दुनिया में एक और रोमांचक शो का नाम जुड़ने वाला है। साउथ सिनेमा की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की सीरीज सिटाडेल हनी बनी बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में शो का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है जो कि जेम्स बॉन्ड का फील दे रहा है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 29 Oct 2024 01:58 PM (IST)
    Hero Image
    वरुण धवन-सामंथा रुथ प्रभु स्टारर 'सिटाडेल हनी बनी'

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की 'सिटाडेल हनी बनी' का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। एक्शन से भरपूर यह ट्रेलर पूरी तरह से जेम्स बॉन्ड वाली फील दे रहा है। नए ट्रेलर के सामने आने से 'सिटाडेल हनी बनी' की कहानी का नया पहलू देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिटाडेल हनी बनी' का नया ट्रेलर रिलीज

    राज और डीके के डायरेक्शन में बनी 'सिटाडेल हनी बनी' सस्पेंस से भरपूर सीरीज है। यह पहली बार होगा जब वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु एक ही फ्रेम में नजर आएंगे। नए ट्रेलर में पहले ट्रेलर से अलग सीरीज के कुछ अन्य सीन दिखाए गए हैं।

    'सिटाडेल हनी बनी' में सामंथा रुथ प्रभु ने स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस का रोल प्ले किया है। वहीं, वरुण धवन का रोल स्टंट मैन का है। दोनों अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन जब मिलते हैं, तो एक मिशन के लिए एक दूसरे का सहारा बन जाते हैं। इस सीरीज में सामंथा ने एक बेटी की मां का भी किरदार निभाया है।

    एक्शन से भरपूर है ट्रेलर

    ट्रेलर की शुरुआत होती है वरुण धवन से, जो कहता है-हमें पता है कि हम कुछ बुरा कर रहे हैं, लेकिन कर देते हैं लॉयल्टी के लिए। दूसरी ओर हनी यानी सामंथा अपनी बेटी के कानों पर हेडफोन लगा देती हैं। वह उसे हिदायत देती हैं कि वह गाना सुने और बाहर न निकले। तभी उनके घर पर किसी बदमाश की एंट्री होती है, जिससे हनी अकेले निपट लेती है। बेटी कहती है कि आपने तो कहा था कि आप एक्ट्रेस थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    इसके बाद सामंथा का किरदार अपनी फ्लैशबैक स्टोरी अपनी बेटी को सुनाती है। वह उसे बताती है कि बनी ने उन्हें एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी, जिस पर बेटी कहती है-जेम्स बॉन्ड की तरह? इसपर वो कहती हैं- हां, जेम्स बॉन्ड की तरह ही। फाइनली हनी अपनी बेटी को बताती है कि बनी उसके पापा हैं। इसके बाद दोनों मिलकर एक मिशन को अंजाम देने के लिए मारधाड़ करते हैं।

    इस दिन हो रही सीरीज रिलीज

    'सिटाडेल हनी बनी' सीरीज 7 नवंबर से प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें: Citadel Honey Bunny के सेट पर Samantha Ruth Prabhu के सिर पर लग गई थी चोट, कहा- 'कोई मुझे अस्पताल नहीं ले गया'