Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citadel Honey Bunny के सेट पर Samantha Ruth Prabhu के सिर पर लग गई थी चोट, कहा- 'कोई मुझे अस्पताल नहीं ले गया'

    Updated: Thu, 17 Oct 2024 09:12 PM (IST)

    Samantha Ruth Prabu जल्द ही अपकमिंग सीरीज सिटाडेल हनी बनी (Citadel Honey Bunny) में नजर आने वाली हैं। वह सीरीज का प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच उन्होंने शो के सेट से एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें सेट पर चोट आ गई थी और कोई भी उन्हें अस्पताल लेकर नहीं गया था। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    सिटाडेल हनी बनी के दौरान सामंथा को लगी थी चोट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने साल 2022 में खुलासा किया था कि वह मायोसाइटिस नामक बीमारी से जूझ रही हैं। बीमारी के बावजूद अभिनेत्री ने सिटाडेल: हनी बनी (Citadel Honey Bunny) और खुशी (Kushi) जैसी फिल्मों की शूटिंग की। जल्द ही सामंथा की अपकमिंग सीरीज रिलीज होने वाली है। इस बीच उन्होंने सीरीज के सेट से एक किस्सा शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामंथा रुथ प्रभु ने एक हालिया इंटरव्यू में उस वक्त को याद किया, जब वह सिटाडेल हनी बनी के सेट पर वाकई बहुत बुरे फेज में थीं और उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्हें कुछ भी याद नहीं था। सामंथा ने कहा कि शो के सेट पर उन्हें चोट लग गई थी और उन्हें कोई अस्पताल भी नहीं ले गया था।

    कोई नहीं ले गया था सामंथा को अस्पताल!

    गलाटा इंडिया के साथ बातचीत में सामंथा रुथ प्रभु ने मजाकिया अंदाज में किस्सा बताते हुए कहा, "मुझे सिर में चोट लगी थी और उसके बाद मैं नाम भूल गई। मैं पूरी तरह से बेहोश हो गई थी। यह बहुत बड़ी बात थी। अब जब मैं इस बारे में सोचती हूं, तो याद आता है कि कोई भी मुझे अस्पताल नहीं ले गया। किसी ने मुझसे पूछा भी नहीं।" सामंथा रुथ प्रभु की बात सुनते ही राइटर सीता मेनन ने तुरंत उन्हें टोका और याद दिलाया कि जब वह सदमे में थीं, तब सेट पर लोग डॉक्टर से बात कर रहे थे। सामंथा ने पूछा कि कौन सा डॉक्टर?

    यह भी पढ़ें- Citadel- Honey Bunny Trailer: 'खतरा आपको खत्म करेगा या आप खतरे को', एक्शन से भरपूर जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज

    Samantha Ruth Prabhu

    Samantha Ruth Prabhu- Instagram

    रोक दी गई थी शूटिंग

    तब राइटर ने कहा कि उन्हें कुछ याद नहीं है, क्योंकि वह सदमे में थीं। इसके बाद सामंथा ने कहा, "मुझे याद है कि जब मैं सदमे में थी, तब मैंने सुना कि हमारे पास सेट पर सिर्फ एक दिन से भी कम वक्त, हमें शूटिंग पूरी करनी है। इसलिए मैं सदमे में सोच रही थी, 'मैं आ रही हूं दोस्तों, मैं आ रही हूं।' फिर मुझे याद है कि स्टंट करने वाला लड़का मेरे सामने था और फिर मैंने सोचा, 'मैं क्या कर रही हूं?' और वे कह रहे थे, 'ठीक है, कट, ऐसा नहीं हो रहा है।'"

    Samantha

    Samantha Ruth Prabhu- Instagram

    छोड़ना चाह रही थीं सिटाडेल

    सामंथा रुथ प्रभु ने बताया कि मायोसाइटिस की वजह से वह यह सीरीज छोड़ना चाहती थीं। बीमारी की वजह से उन्हें जरा भी नहीं लग रहा था कि वह यह शो कर सकती हैं। यही नहीं, उन्होंने मेकर्स को चार बेस्ट एक्ट्रेसेज का सुझाव भी दिया था, लेकिन मेकर्स उनके साथ ही काम करना चाहते थे। अब उन्हें रिप्लेस न होने की खुशी होती है।

    यह भी पढ़ें- Citadel Honey Bunny Teaser: आ गया पहला टीजर, गोलियों की रास लीला के बीच वरुण-सामंथा का जबरदस्त एक्शन