Chor Nikal Ke Bhaga के साथ OTT पर देखिए यामी गौतम की ये पांच फिल्में, मिलेगी रोमांच की भरपूर डोज

Yami Gautam OTT Movies पैनडेमिक के बाद से यामी गौतम ओटीटी स्पेस में काफी सक्रिय हैं और उनकी कई फिल्में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई हैं। इनमें रोमांटिक ड्रामा से लेकर थ्रिलर फिल्में शामिल हैं और सभी यामी के किरदार अलग हैं।