Friday Releases: सिनेमाघरों में 'भीड़' के सामने 'जॉन विक 4', ओटीटी पर 'चोर' से भिड़ेगा 'कंजूस मक्खीचूस'

Friday Movies On OTT And In Cinemas इस शुक्रवार सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काफी अलग कंटेंट आ रहा है। एक्शन रोमांस कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलेगा। भीड़ अनुभव सिन्हा की फिल्म है जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में हैं।