Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava OTT Release: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर होगा 'छावा' का राज! कब और कहां रिलीज होगी विक्की कौशल की फिल्म?

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 05:32 PM (IST)

    छावा फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए। लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित फिल्म में एक्टर के काम की सराहना हुई। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया। थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म (Chhaava OTT Release) दस्तक देने के लिए तैयार है।

    Hero Image
    छावा फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऐतिहासिक फिल्म छावा को कमाई के मामले में इस साल की कोई फिल्म टक्कर नहीं दे पाई। सलमान खान की सिकंदर से उम्मीद थी, लेकिन भाईजान की मूवी ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई। सिनेमा लवर्स ने लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित फिल्म को भरपूर प्यार दिया। इसमें विक्की कौशल ने मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया और उनकी पत्नी के किरदार में रश्मिका मंदाना नजर आईं। मेकर्स ने फिल्म के बिहाइंड द सीन की वीडियो जारी की थी, जिसमें विक्की ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के बाद जब वह घर जाते थे, तो उनके शरीर पर चोटों के निशान होते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी लवर्स हर फिल्म का लुत्फ घर बैठे उठाना पसंद करते हैं। भले ही उन्होंने फिल्म सिनेमाघरों में एक बार देख ही क्यों न ली हो। छावा फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है, जिससे पता चल गया है कि यह मूवी कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

    600 करोड़ क्लब में शामिल हुई छावा

    विक्की कौशल स्टारर छावा फिल्म भारत में 600 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। इसके साथ ही, यह साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं, यह विक्की के करियर की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Sikandar के ढीले पड़ते ही Chhaava ने मारी लंबी छलांग, 50 दिन पूरे होने से पहले छुआ ये जादुई आंकड़ा

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा छावा का प्रीमियर

    इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म छावा जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। मेकर्स फिल्म के थिएटर रन के खत्म होने के तुरंत बाद ओटीटी पर इसका प्रीमियर करेंगे। फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल गया था कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। अब अपडेट सामने आया है कि इस प्लेटफॉर्म पर फिल्म को 11 अप्रैल के दिन रिलीज (Chhaava OTT Release Date) किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म में इन स्टार्स के काम की हुई सराहना

    छावा में मुख्य भूमिका में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और अक्षय खन्ना जैसे सितारे नजर आए। मराठा योद्धा संभाजी महाराज के किरदार में विक्की के काम को काफी पसंद किया गया। इसके अलावा, मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाया। खास बात है कि उन्होंने इस रोल की तमाम जरूरत को बेहतरीन ढंग से बड़े पर्दे पर अदा किया। इसके अलावा आशुतोष और रश्मिका का काम भी तारीफ के काबिल लगा।

    ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Day 48: Sikandar ने छावा का तोड़ा सबसे बड़ा सपना, बुधवार को बदल दिया पूरा समीकरण