Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar के ढीले पड़ते ही Chhaava ने मारी लंबी छलांग, 50 दिन पूरे होने से पहले छुआ ये जादुई आंकड़ा

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 06:00 PM (IST)

    Chhaava Box Office Collection बीते दिनों 30 मार्च को सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। वहीं 14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म छावा को थिएटर में कल 50 दिन पूरे हो जाएंगे। छावा ने सिकंदर के बीच दबे पांव आकर कलेक्शन में बढ़ोतरी कर ली है। फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है।

    Hero Image
    छावा का 49वें दिन का कलेक्शन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया। फिल्म को सिनेमाघर में 50 दिन पूरे हो गए हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। विक्की कौशल की छावा उन्हीं की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है। छावा ने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'और 'राजी' के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय खन्ना ने फिल्म में निभाया था नेगेटिव रोल

    विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म मराठी दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई की है। अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए 7 मार्च को इसे तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया था। अक्षय खन्ना ने इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई है। वहीं फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। 11 अप्रैल को आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 48: Sikandar ने छावा का तोड़ा सबसे बड़ा सपना, बुधवार को बदल दिया पूरा समीकरण

    फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे किए 50 दिन

    हफ्ते के अनुसार कलेक्शन देखें तो छावा का बॉक्स ऑफिस में ये सातवां हफ्ता है। पहले हफ्ते फिल्म ने 219.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते ये आंकड़ा 180.25 करोड़ रुपये रहा, तीसरे दिन फिल्म ने 84.05 करोड़ का कलेक्शन किया। चौथे हफ्ते ये आंकड़ा 55.95 करोड़ रुपये रहा जबकि पांचवे हफ्ते 33.35 करोड़ और छठवें हफ्ते 16.3 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं सातवें हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन 6.55 करोड़ रुपये रहा जिसमें से 6.53 करोड़ हिंदी और दो लाख रुपये तेलुगु का कलेक्शन रहा। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है, जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 600 करोड़ रुपये के पार हो गई है।

    सिकंदर को फिल्म ने दी कड़ी टक्कर

    सलमान खान की सिकंदर के आने के बावजूद, छावा दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींचने में कामयाब रही है। ईद पर रिलीज के दौरान सिकंदर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और क्रिटिक्स और दर्शकों से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इसका एक्शन फिल्म को जबरदस्त फायदा पहुंचा। एक तरफ जहां सिकंदर से फैंस को बहुत सारी उम्मीदें थीं। वहीं एडवांस बुकिंग में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि फिलहाल तो भाईजान की फिल्म के हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता हैं।

    यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 47: Sikandar के खेल में आखिर फंस ही गया छावा, मंगलवार को कलेक्शन में बड़ा उलटफेर