Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Campus Beat 2 Trailer: कैम्पस बीट्स के दूसरे सीजन का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस तारीख से होगी स्ट्रीमिंग

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 17 Oct 2023 04:31 PM (IST)

    Campus Beat 2 Trailer कैम्पस बीट ओटीटी का एक चर्चित शो है जिसमें शांतनु माहेश्वरी लीड रोल निभाते हैं। उनके साथ श्रुति सिन्हा और सहज सिंह चहल अहम किरदारों में हैं। शांतनु आलिया भट्ट के साथ गंगूबाई काठियावाड़ी में भी नजर आये थे। हालांकि उनकी भूमिका ज्यादा लम्बी नहीं थी मगर आलिया के साथ उन्हें बेहद अहम दृश्य मिले थे।

    Hero Image
    कैम्पस बीट का दूसरा सीजन आ रहा है। फोटो- अमेजन मिनीटीवी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप अमेजन मिनीटीवी ने हाल ही में अपने डांस ड्रामा कैम्पस बीट्स के दूसरे सीरीज का ट्रेलर जारी किया है। इस सीरीज में रोमांस, ड्रामा और रहस्य से भरी कहानी के साथ दर्शकों को बेहतरीन डांस परफॉर्मेंसेज भी देखने को मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांतनु पिछले साल रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के साथ नजर आये थे। वहीं, इस साल उन्होंने नेटफ्लिक्स पर आयी टूथपरी सीरीज में लीड रोल निभाया।

    21 सितंबर 2023 को कैंपस बीट्स का पहला सीजन रिलीज हुआ था, अब करीब महीने भर बाद सीरीज का दूसरा सीजन भी आ रहा है। पहले सीजन में मुंबई यूनिवर्सिटी ऑफ मूवमेंट एंड डांस के छात्रों की यात्रा को दिखाने के बाद कैंपस बीट्स अपने दूसरे सीजन में उनकी आगे की जिंदगी दिखाएगा। शो में शांतनु माहेश्वरी ने ईशान और श्रुति सिन्हा नेत्रा की मुख्य भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें: OTT Movies And Web Series- अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में हॉररऔर थ्रिल का जबरदस्त तड़का, पढ़िए पूरी लिस्ट

    यह है कैंपस बीट्स सीजन 2 के ट्रेलर की कहानी

    ट्रेलर वीडियो मिशन और जुनून के साथ नेत्रा की दिलचस्प यात्रा की एक झलक दिखाता है, जिसमें वह ईशान की भावनाओं को समझने की कोशिश करती है। कॉलेज की तरफ से होने वाले डांस कॉम्पिटीशन में नेत्रा को टीम का कप्तान बनाया जाता है।

    यह भी पढ़ें: Permanent Roommates Trailer- मिकेश-तान्या की जोड़ी ने मचाया धमाल, 'परमानेंट रूममेट्स सीजन 3' का ट्रेलर रिलीज

    इसके बाद ईशान और नेत्रा की लव स्टोरी बढ़ते तनाव के बीच लड़ाई में बदल जाती है। जैसे-जैसे नेत्रा सच्चाई के करीब पहुंचती है, ईशान के साथ उसका रिश्ता भी कन्फ्यूजन की स्थिति में चला जाता है, जिससे नेत्रा का डांस कॉम्पिटीशन जीतना भी मुश्किल दिखाई देता है।

    सीरीज के बारे में बात करते हुए अभिनेता शांतनु माहेश्वरी ने कहा-

    मैं कैम्पस बीट्स सीजन 2 में ईशान के रूप में वापस आकर रोमांचित हूं। पहले सीजन को जो प्यार और प्रशंसा मिली, वह अभूतपूर्व थी और इसने दूसरे सीजन को लाने के लिए प्रेरित किया। केवल 4 सप्ताह में दर्शकों के लिए नया सीजन! इस सीरीज की कहानी मेरे लिए चुनौतियों से भरी रही है, क्योंकि मेरा किरदार अपने जुनून का पालन करने के लिए अपना सफर शुरू करता है। मुझे यकीन है कि दर्शक कैम्पस बीट्स के दूसरे सीजन में नए समीकरण, भावनाओं और ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी कहानी को देखकर हैरान हो जाएंगे।

    कैम्पस बीट्स 2 की कास्ट और रिलीज डेट

    बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से भरी इस सीरीज में शांतनु माहेश्वरी, श्रुति सिन्हा, सहज सिंह चहल, तन्वी गडकरी, हर्ष डिंगवानी, तान्या भूषण, धनश्री यादव, तेरिया मगर, अदनान खान और रोहन पाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कैंपस बीट्स का दूसरा सीजन विशेष रूप से अमेजन मिनीटीवी पर 20 अक्टूबर 2023 से स्ट्रीम किया जा रहा है।