Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Breathe 2 Teaser: आखिर किसने अभिषेक बच्चन की ऑन स्क्रीन बेटी को किडनैप किया है?

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jun 2020 06:59 PM (IST)

    Breathe 2 Teaser 1 जुलाई को ट्रेलर रिलीज़ से पहले अमेज़न एक के बाद एक टीज़न रिलीज़ करके बज़ बनाने की कोशिश कर रहा है। अब इस सीरीज़ का नया टीज़र रिलीज़ हो गया है।

    Breathe 2 Teaser: आखिर किसने अभिषेक बच्चन की ऑन स्क्रीन बेटी को किडनैप किया है?

     नई दिल्ली, जेएनएन। Breathe 2 Teaser: अमेज़न प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेडेट वेब सीरीज़ ब्रीद का दूसरा सीज़न 10 जुलाई को रिलीज़ होने वाला है। अभिषेक बच्चन इस वेब सीरीज़ के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। इस सीज़न  का नाम भी ब्रीद इन टू द शैडो रखा गया है। 1 जुलाई को ट्रेलर रिलीज़ से पहले अमेज़न एक के बाद एक टीज़र रिलीज़ करके बज़ बनाने की कोशिश कर रहा है। अब इस सीरीज़ का नया टीज़र रिलीज़ हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीज़र में क्या है?

    ब्रीद का पहला टीज़र आया था, जिसमें अभिषेक बच्चन के नरेशन में एक लड़की की कहानी सुनाई गई थी। दरअसल, वह लड़की अभिषेक की ऑन स्क्रीन बेटी है, जिसका किडनैप हो जाता है। इसके बाद की कहानी को आगे टीज़र मे दिखाया गया है। लड़की लुक भी बाहर आया है और किडनैपर की आवाज़ भी। वेब सीरीज़ में अभिषेक बच्चन एक डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, उनकी बेटी सिया के इर्द गिर्द के कहानी बुनी गई है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    you 𝗷ust got a glimpse but... there’s more to him than you can imagine! #BreatheIntoTheShadows trailer out, July 1 @breatheamazon

    A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

    जबरदस्त अमित साध का लुक

    दूसरे सीज़न में एक बार फिर अमित साध वापसी पर कर रहे हैं। पहले सीज़न में वह पुलिस ऑफ़िसर कबीर सावंत के किरदार में नज़र आए थे। हालांकि, इस बार वह बिल्कुल ही अलग ही लुक में नज़र आ रहे हैं। अमित साध ने अपनी वापसी को लेकर कहते हैं कि मैं कि कबीर सावंत नए अवतार में वापसी करने के लिए बेताब हूं। कबीर और ब्रीद दुनिया भर के फैंस से जुड़े हुए हैं। इस बार नई कहानी के साथ अभिषेक बच्चन और नित्या इसे स्पेशल बना रहे हैं। आपको बता दें कि अभिषेक और अमित के अलावा सैयामी खैर भी अहम भूमिक में नज़र आने वाली  हैं। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Every sin has a punishment and every story has a past! #BreatheIntoTheShadows Trailer Out, July 1 @primevideoin @breatheamazon @bachchan @nithyamenen @plabita.manu @hrishikesh0304 @saiyami @ivikramix @mayankvsharma @abundantiaent @bhavani.iyer @vikramtuli @bharathwaajsubbu

    A post shared by AMIT SADH (@theamitsadh) on

    पहले सीज़न को मिली थी तारीफ़

    ब्रीद के पहले सीज़न को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था। पहले सीज़न में आर माधवन ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था, जो अपने बच्चे को बचाने के लिए सब कुछ करता है। वहीं, अमित साध ने भी अपने किरदार से काफी प्रभावित किया था। इस थ्रिलर सीरीज़ को मिले रिस्पॉन्स के बाद दूसरे सीज़न की वापसी हो रही है। 

    इसे भी पढ़िए: Disney Plus Hot Star पर फ़िल्मों का मेला, 'लक्ष्मी बम', 'सड़क 2' और 'दिल बेचारा' समेत 4 महीनों में आएंगी ये 7 बड़ी फ़िल्में