Breathe Into The Shadows Season 2 से सामने आई नवीन कस्तूरिया के किरदार की झलक, देख उत्साहित हो जाएगे आप
Breathe Into The Shadows Season 2 वेब सीरीज ब्रीद इनटू द शैडोज के दूसरे सीजन से शो में शो में नई एंट्री करने वाले अभिनेता नवीन कस्तूरिया के किरदार विक्टर की झलक साझा कर दी है। जो फैंस को उत्साहित कर रही है।
नई दिल्ली, जेएनएन।Breathe Into The Shadows Season 2: अमेजन प्राइम वीडियो की अपकमिंग वेब सीरीज ब्रीद: इनटू द शैडोज के दूसरे सीजन का दूसरा टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर में शो में न्यू एंट्री करने वाले नवीन कस्तूरिया नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में वो विक्टर की भूमिका निभा रहे हैं।
इस टीजर में विक्टर की भूमिका निभा रहे नवीन जुर्म की दुनिया में अपने कदम रखने को लेकर थोड़े चिंतित हैं, लेकिन वो परफेक्ट प्लानिंग के साथ परफेक्ट क्राइमों को अंजाम देता है। विक्टर अपने प्लान को पूरा करने के लिए जे की मदद करते हुए अपने सभी प्लान्स को पूरा करता हुए नजर आ रहा है।
टीजर देख कर मालूम होता है कि विक्टर इस बार सीरीज में कई सारे गेम बदलने वाला है जो अन्य किरदारों के लिए परेशानी को बढ़ा देगा। जानकारी के अनुसार शो में नवीन एक टोक्नोफाइल का किरदार निभा रहे हैं। जो इनोवेशन से काफी प्रभावित होता है। वो माइन्ड गेम खेलने में विश्वास रखता है और नई-नई तकनीकों को फायदा उठाकर कई क्राइमों को अंजाम देता है।
Victor is here to add to the trail of sins.#BreatheIntoTheShadows, new season, Nov 9@juniorbachchan #AmitSadh @MenenNithya @SaiyamiKher @nouwwwin #IvanaKaur @abundantia_ent @mayankvsharma @vikramix #NidhiAgarwal #VijashKothari @vikramtuli @unbollywood @justarshad @priyawriter pic.twitter.com/zlLt2N9t9k
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 2, 2022
रोमांच से भरा है ट्रेलर
पिछले महीने शो का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर की शुरुआत वहीं से होती है, जहां से पिछला सीजन का अंत हुआ था। धमाकेदार रोमांच से भरपूर इस ट्रेलर में अभिषेक बच्चन जे की किरदार में अपने अधूरे काम को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि अमित साध जे को पकड़ने के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी सीरीज
ब्रीद: इनटू द शैडोज सीजन 2 एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें अभिषेक बच्चन, अमित साध, निथ्या मेनन, नवीन कस्तूरिया, सैयामी खेर और इवाना कौर अहम भूमिका में दिखाई देंगी। अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित 8 एपिसोड वाली इस सीरीज को मयंक शर्मा ने निर्देशित किया है और उन्होंने ही अरशद सैयद, विक्रम तुली और अभिजीत देशपांडे के साथ सीजन 2 का निर्माण भी किया है। ये सीरीज 9 नवंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।