Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Breathe Into The Shadows Season 2 से सामने आई नवीन कस्तूरिया के किरदार की झलक, देख उत्साहित हो जाएगे आप

    Breathe Into The Shadows Season 2 वेब सीरीज ब्रीद इनटू द शैडोज के दूसरे सीजन से शो में शो में नई एंट्री करने वाले अभिनेता नवीन कस्तूरिया के किरदार विक्टर की झलक साझा कर दी है। जो फैंस को उत्साहित कर रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Wed, 02 Nov 2022 08:02 PM (IST)
    Hero Image
    Breathe Into The Shadows Season 2 has a glimpse of Naveen Kasturia character Victor.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Breathe Into The Shadows Season 2: अमेजन प्राइम वीडियो की अपकमिंग वेब सीरीज ब्रीद: इनटू द शैडोज के दूसरे सीजन का दूसरा टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर में शो में न्यू एंट्री करने वाले नवीन कस्तूरिया नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में वो विक्टर की भूमिका निभा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टीजर में विक्टर की भूमिका निभा रहे नवीन जुर्म की दुनिया में अपने कदम रखने को लेकर थोड़े चिंतित हैं, लेकिन वो परफेक्ट प्लानिंग के साथ परफेक्ट क्राइमों को अंजाम देता है। विक्टर अपने प्लान को पूरा करने के लिए जे की मदद करते हुए अपने सभी प्लान्स को पूरा करता हुए नजर आ रहा है।

    टीजर देख कर मालूम होता है कि विक्टर इस बार सीरीज में कई सारे गेम बदलने वाला है जो अन्य किरदारों के लिए परेशानी को बढ़ा देगा। जानकारी के अनुसार शो में नवीन एक टोक्नोफाइल का किरदार निभा रहे हैं। जो इनोवेशन से काफी प्रभावित होता है। वो माइन्ड गेम खेलने में विश्वास रखता है और नई-नई तकनीकों को फायदा उठाकर कई क्राइमों को अंजाम देता है।

    रोमांच से भरा है ट्रेलर

    पिछले महीने शो का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर की शुरुआत वहीं से होती है, जहां से पिछला सीजन का अंत हुआ था। धमाकेदार रोमांच से भरपूर इस ट्रेलर में अभिषेक बच्चन जे की किरदार में अपने अधूरे काम को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि अमित साध जे को पकड़ने के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं।   

    इस दिन रिलीज होगी सीरीज

    ब्रीद: इनटू द शैडोज सीजन 2 एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें अभिषेक बच्चन, अमित साध, निथ्या मेनन, नवीन कस्तूरिया, सैयामी खेर और इवाना कौर अहम भूमिका में दिखाई देंगी। अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित 8 एपिसोड वाली इस सीरीज को मयंक शर्मा ने निर्देशित किया है और उन्होंने ही अरशद सैयद, विक्रम तुली और अभिजीत देशपांडे के साथ सीजन 2 का निर्माण भी किया है। ये सीरीज 9 नवंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। 

    यह भी पढ़ें: Brahmastra Release on OTT: मौनी रॉय ओटीटी पर 'ब्रह्मास्त्र' के स्ट्रीम होने पर जताई खुशी, कही ये बात