Brahmastra Release on OTT: मौनी रॉय ओटीटी पर 'ब्रह्मास्त्र' के स्ट्रीम होने पर जताई खुशी, कही ये बात
Brahmastra Release on OTT अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होने से पहले अब एक्ट्रेस मौनी रॉय में खुशी जाहिर की है और उम्मीद जताई है कि फिल्म ओटीटी पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Brahmastra Release on OTT: सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने पर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने खुशी जाहिर की है और उम्मीद जताई है कि ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी शानदार प्रदर्शन करेगी।
'पूरी लाइफ संजो कर रखूंगी यादें'
समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार, ब्रह्मास्त्र मेरे लिए हमेशा खास रहेगी, क्योंकि इस फिल्म ने मुझे ऐसे कलाकारों के साथ काम करने का मौका दिया है, जिनके साथ में कभी सोच भी नहीं सकती थी। ये एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं पूरी लाइफ अपने पास संजो कर रखूंगी। उन्होंने आगे कहा, मैं अमिताभ बच्चन और नागार्जुन जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। मैंने जुनून का किरदार निभाते हुए उनसे सेट पर बहुत कुछ सीखा है।
ऐसी है ब्रह्मास्त्र की कहानी
बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस सुपरनेचुरल साई-फाई फिल्म की कहानी सुपर पावर शिवा के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। जो अपने सभी अस्त्रों के साथ मिलकर एक विशाल दैत्य का सामना करते हुए दिख रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य शिवा का किरदार निभा रहे हैं, जबकि आलिया भट्ट उनकी प्रेमिका ईशा की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय ने भी मुख्य किरदार प्ले किया है
क्या टर्निंग प्वाइंट साबित होगी ब्रह्मास्त्र
वहीं, मौनी रॉय लंबे वक्त से छोटे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती रही हैं लेकिन अब ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फिल्म में उनकी एंट्री क्या उनके करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
इस दिन ओटीटी पर आएगी फिल्म
आपको बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 4 नवंबर, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार प्लस डिज्नी पर स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra Trolled: प्रियंका चोपड़ा के इंतजार में घंटों खड़े रहे फोटोग्राफर? एक्ट्रेस हुईं ट्रोल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।