Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra Trolled: प्रियंका चोपड़ा के इंतजार में घंटों खड़े रहे फोटोग्राफर? एक्ट्रेस हुईं ट्रोल

    Priyanka Chopra Trolled प्रियंका चोपड़ा लंबे वक्त बाद इंडिया आने के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं लेकिन अब उनकी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है जिसके चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2022 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    Priyanka Chopra Trolled Priyanka Chopra ignores photographers standing outside of her house for 8 hours.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Priyanka Chopra Trolled: हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों स्वदेश आई हुई हैं। बताया की वो एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में इंडिया आई हैं। अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आई गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पर वायरल हो वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने बांद्रा स्थित घर से निकल रही है, जहां फोटोग्राफर उनका लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन प्रियंका फोटोग्राफर को तस्वीरों के लिए पोज ना देते हुए सीधी अपनी कार में बैठकर निकल जाती हैं। जिस पर वहां खड़े फोटोग्राफर एक्ट्रेस को बताते हैं कि वो यहां पिछले 8 घंटे से उनकी तस्वीरों के लिए खड़े हैं। जबकि वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका उन्हें नजर अंदाज करते हुए वहां से निकल जाती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, इज्जत नहीं है क्या कोई... हमसे वो है... उससे हम नहीं...। दूसरे ने लिखा, हमारे 8 घंटे और उसके 8 सेकंड। वहीं, एक यूजर ने एक्ट्रेस की क्लास लगाते हुए लिखा, उसको क्या फर्क पड़ने वाला है, कौन कितनी देर से खड़ा है। ये लोग जब सामने आते हैं जब उनका मतलब होता है...। एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या फायदा हुआ इतनी देर खड़े होने क्या।  

    Priyanka 3

    Priyanka chopra

    जी ले जरा करेंगी शूटिंग

    बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा इंडिया अपनी अपकमिंग हिंदी फिल्म जी ले जरा की शूटिंग के लिए आई हैं। ये फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और दिल चाहता है जैसी कहानी की तरह तीन-चार फीमेल फ्रेंड्स की पर बेस्ड होगी, जो उनकी कहानी को बयां करेगी।  

    बता दें कि जी ले जरा में प्रियंका चोपड़ा के अलावा आलिया भट्ट और कटरीना कैफ में अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। जी ले जरा के अलावा प्रियंका चोपड़ा अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: Tadka On Zee5: 11 साल पुरानी मलयालम फिल्म का रीमेक है नाना पाटेकर-तापसी पन्नू की 'तड़का', जानें- कब होगी रिलीज