सस्पेंस में इस फिल्म को नहीं दे सकता कोई टक्कर, क्लाइमैक्स देख पकड़ लेंगे सिर
ओटीटी लवर्स अक्सर फिल्में भी घर बैठे देखना पसंद करते हैं। क्राइम थ्रिलर जॉनर देखने के शौकीन अक्सर अपकमिंग फिल्मों का इंतजार करते हैं। आज बात एक ऐसी फि ...और पढ़ें

इस फिल्म का सस्पेंस देख हिल जाएंगे आप (Photo Credit- IMDb)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्राइम मिस्ट्री फिल्में देखने के शौकीनों की संख्या कम नहीं है। ओटीटी पर इस जॉनर की मूवीज और सीरीज को दर्शकों से बेशुमार प्यार मिलता है। अपराध पर आधारित कुछ वेब सीरीज सच्ची घटनाओं पर भी आधारित होती हैं। ठीक इस तरह कुछ पिक्चर का सस्पेंस इतना तगड़ा होता है कि आप चाहकर भी उसे पूरा देखे बिना उठ नहीं सकते हैं। अगर आप ओटीटी लवर्स हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे देखने के बाद काफी समय तक उसकी कहानी में खुद को खोया हुआ महसूस करेंगे।
मर्डर मिस्ट्री फिल्मों का जिक्र होता है, तो तेलुगु में बनी कुछ मूवीज का नाम भी दिमाग में आता है, जिनकी कहानी लोगों के दिलों में बस जाती है। ऐसी ही एक इस साल की दमदार फिल्म है, जिसकी चर्चा मूवीज लवर्स के बीच खूब चल रही है। आइए इसकी कहानी से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म की डिटेल्स जानते हैं।
ब्लाइंड स्पॉट की कहानी क्या है?
यहां हम तेलुगु की फिल्म ब्लाइंड स्पॉट की चर्चा कर रहे हैं। ओटीटी पर दस्तक देने के बाद से फिल्म छा गई है। इसकी कहानी एक शादीशुदा महिला के मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की शुरुआत एक ऐसे कपल के साथ होती है, जिनकी आपस में बिल्कुल नहीं बनती। कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब एक रात दोनों के बीच झगड़ा होता है और इसके बाद पति काम के सिलसिले में शहर से दूर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचता है।

Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- Panchayat Season 4: फुलेरा से पहले इन गांव में भी बैठाई गई 'पंचायत', OTT पर बिल्कुल भी ये सीरीज-मूवी न करें मिस
वहीं, उसके घर पर पत्नी की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिलती है। नौकरानी यह सब देखकर हैरान हो जाती है और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी देती है। जब पुलिस अधिकारी विक्रम (नवीन चंद्रा) जांच के लिए पहुंचता है, तो देखते ही कह देता है कि यह सुसाइड नहीं, बल्कि मर्डर है।

Photo Credit- IMDb
40 मिनट बाद फिल्म में आता है बड़ा ट्विस्ट
इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म में सस्पेंस 40 मिनट के बाद शुरू होता है। जब विक्रम को लगता है कि उसने कातिल का पता लगा लिया है, लेकिन फिर अचानक पता चलता है कि कहानी तो सही ढंग से अब शुरू हुई है। क्लाइमैक्स तक पहुंचते-पहुंचते फिल्म के सस्पेंस का लेवल डबल हो जाता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें, तो फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।