OTT पर आते ही TOP 10 में शामिल हुई 8.4 रेटिंग वाली ये क्राइम थ्रिलर, हर कदम पर सस्पेंस ही सस्पेंस
New Movie On OTT एक नई एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर जो इंतजार था वो अब आखिरकार खत्म हो गया है। यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को बढ़िया रेटिंग मिली है। ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो जानिए यह कहां स्ट्रीम हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोमांस और हॉरर मूवीज से अगर आप थोड़ा ब्रेक चाहते हैं और कोई नई एक्शन सस्पेंस थ्रिलर देखना का मूड बना रहे हैं तो एक नई फिल्म को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करनी चाहिए। यह फिल्म पिछले महीने ही थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसे शानदार रेटिंग भी मिली है।
इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर लंबे समय से इंतजार हो रहा था। जैसे ही मूवी डिजिटली स्ट्रीम होने के लिए उपलब्ध हुई, वैसे ही टॉप 10 में शामिल हो गई। चलिए आपको बताते हैं कि आप इस फिल्म को कहां देख सकते हैं।
एक महीने पहले थिएटर में आई थी फिल्म
ओटीटी पर यूं तो बहुत सारी एक्शन और क्राइम थ्रिलर मौजूद हैं, लेकिन यह फिल्म इस साल की टॉप रेटेड फिल्मों में शामिल है। यह फिल्म The 100 है जो इसी साल 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। राघव ओमकार शशिधर के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म में सागर, मिशा नारंग और धन्य बालकृष्णन लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें- Vash Level 2 के खौफ के बीच OTT पर रिलीज हुई एक और डरावनी फिल्म, रात को देखने से पहले दिल कर लें मजबूत
क्या है द 100 फिल्म की कहानी?
द 100 की कहानी एक जाबाज IPS अधिकारी की है जो शहर के बाहरी इलाके में हो रही डकैतियों के पीछे के अपराधियों को खोजने के एक अनोखे मिशन से निपटता है। मगर तभी उसकी मुलाकात एक आरती नाम की महिला से होती है। इसके बाद कहानी में ऐसा ट्विस्ट एंड टर्न आता है कि आप आखिरी तक फिल्म देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
Photo Credit - Instagram
ओटीटी पर कब और कहां देखें फिल्म?
अगर आपने अभी तक द 100 सिनेमाघरों में नहीं देखी है तो कोई बात नहीं क्योंकि यह ओटीटी पर आ गई है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रही है। दिलचस्प बात यह है कि द 100 रिलीज के मात्र दो दिन में ही प्राइम वीडियो की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। इस फिल्म को IMDb की तरफ से 8.4 रेटिंग मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।