Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तांत्रिक बन दहशत फैलाने आ रही बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, अपकमिंग फिल्म से डराने वाला लुक हुआ रिवील

    जल्द ही सिनेमाघरों में एक सुपरनेचुरल थ्रिलर मूवी रिलीज होने वाली है जिसमें 90 दशक की फेमस अदाकारा अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनका पहला लुक देख कोई भी डर जाएगा। हाल ही में अपकमिंग फिल्म से तांत्रिक का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का पहला लुक शेयर किया गया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:58 PM (IST)
    Hero Image
    हॉरर मूवी में ये एक्ट्रेस बनी तांत्रिक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जल्द ही एक सुपरनेचुरल थ्रिलर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया जिसे 50 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। अब इसी डरावनी फिल्म से एक ऐसी एक्ट्रेस का पहला लुक शेयर किया गया है जो बहुत ही डरावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि जटाधारा (Jatadhara) मूवी है। सुधीर बाबू (Sudheer Babu) स्टारर मूवी में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इन दोनों कलाकारों के अलावा एक और स्टार अहम भूमिका में है।

    ये अभिनेत्री बनने वाली हैं तांत्रिक

    कुछ दिन पहले जटाधारा का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें सिर्फ सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा का लुक रिवील किया गया था, लेकिन अब एक हालिया पोस्ट के जरिए फिल्म के तीसरे मेन लीड का चेहरा भी रिवील कर दिया गया है। यह अभिनेत्री हैं शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar)।

    लालच के लिए एक्ट्रेस ने किया तंत्र

    जटाधारा में शिल्पा शिरोडकर एक तांत्रिक की भूमिका निभा रही हैं। लालच के लिए तंत्र विद्या में खुद को झोंकने वालीं शिल्पा का फिल्म से लुक काफी खतरनाक है। आग के सामने तंत्र विद्या करती हुई काला कपड़े पहनीं शिल्पा जीभ निकालकर चीखती दिख रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Jatadhara में हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, धांसू लुक देख फैंस हुए दंग, बोले- 'फ्लावर नहीं, फायर है'

    View this post on Instagram

    A post shared by Zee Studios South (@zeestudiossouth)

    शिल्पा शिरोडकर का ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "वह सिर्फ लालच से प्रेरित नहीं हैं बल्कि वह इसे परिभाषित करती हैं।" फिल्म में शिल्पा के किरदार का नाम शोभा है।

    फैंस हुए एक्साइटेड

    शिल्पा शिरोडकर का ये पोस्टर देख सेलेब्स ही नहीं फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। गौहर खान ने लिखा, "बहुत एक्साइटेड।" दिग्विजय राठी ने कहा, "यह क्रेजी लग रहा है।" वहीं कुछ ने कहा कि वे फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ उनके कमबैक के लिए बेकरार हैं।

    कब रिलीज हो रही जटाधारा?

    बात करें जटाधारा मूवी की तो यह तेलुगु सुपरनेचुरल थ्रिलर में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज डेट का अभी एलान नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें- शुरू हुई ‘जटाधारा’ की शूटिंग, Sudheer Babu निभा रहे लीड रोल, Bigg Boss 18 की ये कंटेस्टेंट भी आएंगी नजर