Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonakshi Sinha के बाद एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस हुई Jatadhara में शामिल, दमदार लुक से उड़ाएगी होश

    सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू स्टारर ‘जटाधारा’ में एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस शामिल हो चुकी है। मेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट लुक शेयर किया है जिसमें वो सितारा के रोल में नजर आएंगी। ये एक माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है जिसे पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। टीजर देखने के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 24 Aug 2025 09:41 AM (IST)
    Hero Image
    सोनाक्षी सिन्हा की जटाधारा का एक और पोस्टर रिलीज (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वर्सेटाइल फिल्मों के चयन के लिए जाने जाने वाले अभिनेता सुधीर बाबू बहुत जल्द एक सुपरनेचुरल थ्रिलर लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम है "जटाधारा" लेकर आ रहे हैं। वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल द्वारा निर्देशित, जटाधारा में सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। अब इस फिल्म में एक और हसीना की एंट्री हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइथोलॉजिकल थीम पर आधारित है फिल्म 

    इस मूवी के जरिए सोनाक्षी सिन्हा तेलुगु डेब्यू कर रही हैं। इसका टीजर हाल ही में 8 अगस्त को रिलीज किया गया था। फिल्म में माइथोलॉजिकल थीम की झलक साफ देखने को मिली जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा एक दूसरे के आमने सामने होंगे। ये एक पैन इंडिया फिल्म है और मूवी से सोनाक्षी का जो लुक वायरल हुआ है उसमें उनकी काफी तारीफ हो रही है।

    यह भी पढ़ें- शुरू हुई ‘जटाधारा’ की शूटिंग, Sudheer Babu निभा रहे लीड रोल, Bigg Boss 18 की ये कंटेस्टेंट भी आएंगी नजर

    कौन है फिल्म की 'सितारा'?

    वहीं अब मेकर्स ने मूवी से एक और एक्टर का खुलासा कर दिया है। दिव्या खोसला फिल्म में सितारा के किरदार में नजर आएंगी। मूवी से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हो गया है। दिव्या खोसला, जटाधारा में सितारा के रूप में अपने पहले लुक में, हरे रंग की साड़ी और आइवरी ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

    मैं अपने रोल से खुश हूं - दिव्या

    अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए, दिव्या ने कहा, "जटाधारा सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह हमारी पौराणिक कथाओं में निहित एक अनुभव है, फिर भी इसे इतने बड़े पैमाने और दूरदर्शिता के साथ प्रस्तुत किया गया है कि यह सचमुच वैश्विक लगता है। सितारा का किरदार निभाना बेहद संतोषजनक रहा है, और मैं प्रेरणा अरोड़ा की एक फ़िल्म निर्माता के रूप में सच्ची प्रशंसा करती हूं, जो लगातार सिनेमा में जीवन से परे की कहानियां लाती हैं। भव्यता को भावनाओं के साथ मिलाने की उनकी क्षमता प्रेरणादायक है, और मुझे इस सशक्त यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है।"

    टीजर रिलीज ने बढ़ाई उत्सुकता

    हाल ही में रिलीज हुए जटाधारा के टीजर ने पहले ही नए आयाम स्थापित कर दिए हैं। इसके मनमोहक दृश्यों ने व्यापक प्रशंसा बटोरी है, जिसमें रहस्य, शक्ति और ड्रामा का एक भरपूर मिश्रण देखने को मिला। सुधीर बाबू अपनी दमदार स्क्रीन प्रीजेंस से लोगों को प्रभावित करेंगे वहीं सोनाक्षी सिन्हा एक ऐसे बोल्ड और पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आ रही हैं जिसने उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

    यह भी पढ़ें- Jatadhara में हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, धांसू लुक देख फैंस हुए दंग, बोले- 'फ्लावर नहीं, फायर है'