Becoming: नेटफ्लिक्स सुनाएगा मिशेल ओबामा की कहानी, लेकर आ रहा नई डॉक्यूमेंट्री
Becoming नेटफ्लिक्स ने कुछ ऐसी घोषणा की है जो काफी रोचक है। दरअसल नेटफ्लिक्स पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबाम की पत्नी मिशेल ओबामा पर एक डॉक्यूमेंट्री लेकर आ रहा है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Becoming: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया थम सी गई है। लेकिन नेटफ्लिक्स अपना काम लगातार कर रहा है। एक के बाद एक नई फ़िल्में, वेब सीरीज़ और डाक्यूमेंट्री लेकर आ रहा है। इस बीच नेटफ्लिक्स ने कुछ ऐसी घोषणा की है, जो काफी रोचक है। दरअसल, नेटफ्लिक्स पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबाम की पत्नी मिशेल ओबामा पर एक डॉक्यूमेंट्री लेकर आ रहा है।
नेटफ्लिक्स सोमवार को इस बात की घोषणा की। मिशेल ओबाम पर आधारित यह डॉक्यूमेंटेड 'बीकमिंग' सीरीज़ 6 मई को रिलीज़ होगी। इस बारे ट्वीट करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा,'नाडिया हेल्ग्रेन की नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज, जो मिशेल ओबामा पर आधारित है, 6 मई को ग्लोबली रिलीज़ की जाएगी।'
अपनी सीरीज़ के बारे में मिशेल ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, 'मैं यह बताते हुए काफी उत्साहित हूं कि 6 मई को नेटफ्लिक्स पर बीकमिंग रिलीज़ होने वाली है। इस डॉक्यूमेंट्री को को नाडिया हेल्ग्रेन ने निर्देशित किया है, जोकि उन शानदार लोगों के बारे में हैं, जिसने मैं मिली हूं। इस मुश्किल समय, मुझे उम्मीद है कि आपको कुछ प्रेरणा और फ़िल्म से ख़ुशिया मिलेंगी।'
Here is a moment from Becoming, Nadia Hallgren’s new documentary about @MichelleObama, releasing globally on May 6 pic.twitter.com/bxxLWaQurD
— Netflix (@netflix) April 27, 2020
मिशेल ने इस फ़िल्म को लेकर एक और ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'इन दिनों में आशावादी महसूस करना थोड़ा मुश्किल लगता है। लेकिन जो संबंध मैंने अमेरिका और विश्व में बनाए, उससे लोगों को समझना ज़िंदगी बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी शक्ति नाडिया की फ़िल्म में दिखाई गई है।'
These days, it can be hard to feel grounded or hopeful—but the connections I’ve made with people across America and around the world remind me that empathy can truly be a lifeline. And its power is on full display in Nadia’s film. https://t.co/9QKmZ66Vtn" rel="nofollow #IAmBecoming
— Michelle Obama (@MichelleObama) April 27, 2020
इस किताब पर है आधारित
आपको बता दें कि मिशेल ओबामा इससे पहले बीकमिंग नाम से एक किताब भी लिख चुकी है। इसमें उन्होंने व्हाइट हाउस में बिताए गए समय और अपनी हेल्थ कैपेंन के बारे में लिखा है। इस किताब के लिए मिशेल ने करीब 34 शहरों का दौर किया। फ़िल्म में मिशेल के इस दौरान के अनुभव को दिखाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।