Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थिएटर्स के बाद OTT पर आ धमकीं Ulajh और Auron Mein Kahan Dum Tha, एक ही दिन रोमांस और थ्रिल का लगा तड़का

    पिछले महीने जाह्नवी कपूर की उलझ (Ulajh On OTT) और अजय देवगन स्टारर औरों में कहां दम था (Auorn Mein Kahan Dum Tha On OTT) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। अब करीब दो महीने के बाद फिल्में एक ही दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई हैं। जानि आप इन दोनों फिल्मों को कौन-कौन से प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 28 Sep 2024 10:48 AM (IST)
    Hero Image
    ओटीटी पर उलझ और औरों में कहां दम था की दस्तक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी आजकल दर्शकों का पसंदीदा प्लेटफॉर्म बना हुआ है। जैसे ही फिल्में थिएटर्स से उतरती हैं, लोग इसके ओटीटी पर आने का इंतजार करते हैं। बीते महीने दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। अब दोनों ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं थ्रिल ड्रामा उलझ (Ulajh) और रोमांटिक फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) की। दोनों फिल्में एक ही दिन 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर उनका जादू कुछ खास नहीं चला था। बड़े पर्दे से उतरने के करीब दो महीने बाद उलझ और औरों में कहां दम था ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ गई हैं।

    जाह्नवी कपूर की उलझ

    देवरा (Devara) के क्रेज के बीच जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की एक फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है। 27 सितंबर को जहां सिनेमाघरों में देवरा आई तो वहीं इसी दिन उनकी फिल्म उलझ ओटीटी प्लेटफॉर्म भी रिलीज हुई। सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी इस थ्रिल ड्रामा को आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं। फिल्म में गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू जैसे कलाकार लीड रोल में हैं।

    यह भी पढ़ें- The Mystery of Moksha Island OTT: रहस्यमयी आइलैंड का खूनी खेल, आशुतोष राणा की खतरनाक है ये वेब सीरीज

    Ulajh

    इस ओटीटी पर आई औरों में कहां दम था

    उलझ की तरह रोमांटिक फिल्म औरों में कहां दम था भी ओटीटी पर आ चुकी है। जिस तरह दोनों सिनेमाघरों में एक साथ आई हैं, उसी तरह ओटीटी पर भी एक साथ रिलीज हुईं लेकिन अलग प्लेटफॉर्म पर। नीरज पांडेय निर्देशित फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं। फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, सई मांजरेकर, शांतनु माहेश्वरी और जिम्मी शेरगिल लीड रोल में थे।

     

    उलझ और औरों में कहां दम था दोनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थीं। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ने सिर्फ 8.59 करोड़ का टोटल बिजनेस किया था, जबकि जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ ने 2 हफ्ते में 8.30 करोड़ का कारोबार किया था। 

    यह भी पढ़ें- Sarfira OTT Release: थिएटर्स में सीटें रहीं खाली, अब ओटीटी की बारी, कब और कहां स्ट्रीम होगी 'सरफिरा'?