IMDb पर 8.5 रेटिंग वाली ये सीरीज उड़ा देगी सोच के चितड़े, 16 एपिसोड में से एक भी नहीं कर पाएंगे मिस
ओटीटी लवर्स हर सप्ताह नई सीरीज का इंतजार करते हैं। आज बात एक ऐसी सीरीज की कर रहे हैं जिसे सीरीज देखने के शौकीनों को गलती से भी मिस नहीं करना चाहिए। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज का एक भी एपिसोड आप चाहकर भी मिस नहीं कर पाएंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स अक्सर कुछ नया देखने से पहले घबराहट महसूस करते हैं कि सीरीज या फिल्म की कहानी बोरिंग ना हो। इस वजह से कुछ लोग अपनी पसंदीदा पुरानी वेब सीरीज को दोबारा देखना पसंद करते हैं। आज बात एक ऐसी सीरीज की कर रहे हैं, जिसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और आप किसी भी एपिसोड से चाहकर भी नजर नहीं हटा पाएंगे। आइए इस मस्ट वॉच सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अगर आप उन दर्शकों में एक है, जो हर सीन में थ्रिल देखना और ट्विस्ट देखना पसंद करते हैं, तो आपको जियो हॉटस्टार पर मौजूद एक सीरीज को भूलकर भी मिस नहीं करना चाहिए। इसमें अरशद वारसी ने लीड रोल की भूमिका निभाई है, जो फिल्मों में अपने मजाकिया किरदार निभाने के लिए चर्चा में रहते हैं।
आईएमडीबी पर मिली सीरीज को इतनी रेटिंग
यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम Asur: Welcome to Your Dark Side है, जो अपने कंटेंट, कहानी और परफॉर्मेंस के लिए पसंद की गई। रेटिंग की बात करें, तो आईएमडीबी पर इसे 10 में से 8.5 की रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें- अभिनेता अरशद वारसी शेयर बाजार से प्रतिबंधित, पत्नी और भाई भी फंसे, जानिए सेबी ने क्यों लिया एक्शन?
असुर केवल एक क्राइम थ्रिलर नहीं है, बल्कि इसमें पौराणिक कथाओं को मॉडर्न साइकोलॉजी और फॉरेंसिक साइंस के साथ जोड़कर दिखाया गया है। यह सीरीज देखने के बाद आफके रोंगटे जरूर खड़े हो सकते हैं। सीरीज का हर एपिसोड नए ट्विस्ट के साथ सच की एक नई परत खोलने का काम करता है। इसमें दिखाया गया है कि सच्चाई और बुराई की जंग केवल बाहरी ही नहीं, बल्कि मानसिक भी है।
एक भी एपिसोड स्किप करना नामुमकिन
असुर सीरीज के दो सीजन में मिलाकर कुल 16 एपिसोड हैं। पहले में 8 एपिसोड और दूसरे में भी 8 ही एपिसोड दिखाए गए हैं। एपिसोड के टाइटल भी बेहद रोचक हैं, जिनसे आप चाहकर भी नजरें नहीं चुरा सकते हैं। कहानी से जुड़ा हर क्लू आपको फ्लैशबैक में ले जाने का काम करता है।
अरशद वारसी ने परफॉर्मेंस से जीता लोगों का दिल
इस सीरीज से अरशद वारसी ने ओटीटी पर डेब्यू किया था और उन्होंने अपने किरदार की जरूर को बखूबी पूरा किया। सीरीज में उनका रोल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सीरीज को पॉपुलर और हिट बनाने का काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।