Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता अरशद वारसी शेयर बाजार से प्रतिबंधित, पत्नी और भाई भी फंसे, जानिए सेबी ने क्यों लिया एक्शन?

    Updated: Fri, 30 May 2025 10:55 AM (IST)

    SEBI ban on Arshad Warsi अरशद वारसी उनकी पत्नी और भाई को सेबी ने शेयर बाजार में काम करने से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी ने यह कार्रवाई साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (SBL) के शेयरों की कीमत को आर्टिफिशियल तरीके से बढ़ाने और उसे बेचने का आरोप में की है। सेबी ने इन व्यक्तियों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

    Hero Image
    सेबी ने साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के मामले में अंतिम आदेश पारित किया है।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में निवेशकों को गुमराह करने पर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी और भाई को एक साल के लिए सिक्युरिटी मार्केट से बैन कर दिया है। इन लोगों पर साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (SBL) के शेयरों की कीमत को आर्टिफिशियल तरीके से बढ़ाने और उसे बेचने का आरोप है। सेबी ने साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के मामले में अंतिम आदेश पारित किया है। कंपनी ने अब अपना नाम बदलकर क्रिस्टल बिजनेस सिस्टम लिमिटेड कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेबी ने इस मामले में सात लोगों पर पांच साल के लिए बाजार में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है, और 54 लोगों पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। सेबी ने इन व्यक्तियों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है, साथ ही इनसे सामूहिक रूप से 1.05 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश दिया है।

    मिलकर कर रहे थे स्ट्रक्चर्ड ट्रेड

    सेबी का आरोप लगाया है कि अरशद वारसी और अन्य ने मनीष मिश्रा नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। मिश्रा कथित तौर पर एसबीएल के बारे में गलत तरीके से अच्छी छवि बनाने की कहानी और निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने के लिए प्रेरित कर रहे थे। सेबी को मनीष मिश्रा और अरशद वारसी के बीच चैट मिली।

    वारसी फैमिली ने सफाई में क्या कहा

    सेबी ने आरोप लगाया कि अरशद वारसी को पता था कि मनीष मिश्रा शेयर में स्ट्रक्चर्ड ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, वारसी, उनकी पत्नी और भाई ने दावा किया है कि वे शेयर बाजार में नए हैं और इसकी बारीकियों से वाकिफ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे मनीष मिश्रा द्वारा की गई कथित धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं और उनके द्वारा निर्देशित ट्रेड के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है।

    सेबी ने अपने अंतिम आदेश में कहा कि अरशद वारसी ने 27 जून, 2023 को सेबी के सामने दर्ज कराए अपने बयान में कहा कि अपने अकाउंट में ट्रेड करने के अलावा, वह अपनी पत्नी और भाई के खातों से भी ट्रेडिंग कर रहे थे। सेबी के आदेश में कहा गया है, "मनीष मिश्रा और अरशद वारसी के बीच व्हाट्सएप चैट से पता चलता है कि मनीष मिश्रा अरशद वारसी, उनकी पत्नी और उनके भाई के बैंक खातों में 25-25 लाख रुपये ट्रांसफर करने का प्रस्ताव दे रहा था।"

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें