Ankita Lokhande: पहली वेब सीरीज से चमकेगी अंकिता लोखंडे की सोई किस्मत, इस फिल्ममेकर संग मिलाया हाथ
Ankita Lokhande इंडस्ट्री की मशहूर अदाकाराओं में से एक हैं। हाल ही में वह एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म स्वतंत्रय वीर सावरकर में अहम भूमिका में दिखा ...और पढ़ें
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे के अलावा सिल्वर स्क्रीन पर भी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने बतौर अदाकारा अपनी खास पहचान बनाई है। हाल ही में अंकिता अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म स्वतंत्रय वीर सावरकर में नजर आईं। इस बीच अब सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 फेम अंकिता लोखंडे की पहली वेब सीरीज की घोषणा कर दी गई है।
सिर्फ इतना ही नहीं आमप्राली (Amrapali) टाइटल से अदाकारा की इस डेब्यू वेब सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया गया है। आइए जानते हैं कि अंकिता ने हिंदी सिनेमा के इस फिल्ममेकर के साथ इस सीरीज के लिए हाथ मिलाया है।
वेब सीरीज की दुनिया में अंकिता लोखंडे रखेंगी कदम
स्वतंत्रय वीर सावरकर में अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर अंकिता लोखंडे ने हर किसी का दिल बखूबी जीता। इस फिल्म में बेहतरीन काम करने के लिए उनकी हर जगह वाहवाही हो रही है। इस बीच मंगलवार को अंकिता लोखंडे की पहली वेब सीरीज का एलान कर दिया गया है।

दरअसल फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में तरण ने इस बात की जानकारी दी है- अंकिता लोखंडे ने फिल्ममेकर संदीप सिंह के साथ अपनी पहली वेब सीरीज आम्रपाली के लिए हाथ मिलाया।

इस सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया गया है। जिसमें अंकिता एक अलग अंदाज में दिखाई दे रही हैं। इस पोस्ट को देखने के बाद टीवी अभिनेत्री के फैंस के उत्सुकता काफी बढ़ गई है और वह इसकी रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
इन मूवीज में नजर आ चुकी हैं अंकिता
छोटे पर्दे से अपनी खास पहचान बनाने वालीं अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म मणिकर्णिका से इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इसके बाद वह टाइगर श्रॉफ की बागी 3 जैसे अन्य कई मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं। ऐसे में अब ये पहला मौका होगा, जब अंकिता वेब सीरीज में अपना जलवा बिखरेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।