Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुछ पागल लोगों की कहानी है शहर लखोट, सबसे अच्छी स्क्रिप्ट्स में से एक', सीरीज को लेकर बोले प्रियांशु पेन्युली

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 07:45 PM (IST)

    Priyanshu Painyuli on Shehar Lakhot शहर लखोट प्राइम वीडियो पर 30 नवम्बर को रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है जो एनएच 10 के लिए जाने जाते हैं। यह क्राइम थ्रिलर सीरीज है और प्रियांशु पेन्युली लीड रोल में नजर आएंगे। आठ एपिसोड्स की सीरीज में चंदन रॉय सान्याल चंदन रॉय और कुब्रा सैत अहम किरदारों में हैं।

    Hero Image
    शहर लखोट में प्रियांशु पेन्युली। फोटो- प्राइम वीडियो

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्राइम सीरीज की लिस्ट को लम्बा करते हुए प्राइम वीडियो एक नई सीरीज शहर लखोट लेकर आया है। एक्शन से भरपूर इस शो में प्रियांशु पेन्युली ने देवेंद्र सिंह तोमर नाम का मुख्य किरदार निभाया है। शो में प्रियांशु के किरदार की जर्नी दिखाई जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्राइम सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि देव को किसी काम के लिए अपने गृहनगर लखोट जाना पड़ता है, जहां वो 10 साल से नहीं गया है और इसके पीछे एक खास वजह है। रोल को लेकर अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए प्रियांशु ने कहा-

    मैं कभी किसी किरदार के साथ इतने लंबे समय तक नहीं रहा। इस किरदार को 82 से लेकर 100 दिनों तक शूट किया गया था। जितना ज्यादा समय मैंने इस किरदार में लगाया, उतना ही बेहतर मैंने इसे समझ लिया है और मैं चार महीने तक इसी होटल में रहा। जैसे ही मैंने उस कमरे में अपना सफर शुरू करके खत्म किया, वह रूम देव का बन गया था।

    पागल लोगों की कहानी है शहर लखोट

    प्रियांशु आगे बताते हैं कि शहर लखोट में कुछ पागल लोग हैं, जो एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और एक देवेन्द्र सिंह तोमर है, जिसने अतीत में कुछ बहुत गलत किया है। ट्रेलर में हम देखते हैं कि हर कोई लगातार उसकी बुराई कर रहा है। मुझे लगता है कि कुल मिलाकर यह अब तक सुनी गई सबसे अच्छी स्क्रिप्ट में से एक है।''

    यह भी पढ़ें: OTT Movies And Web Series- थिएटर्स में 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' की टक्कर तो ओटीटी पर भी होगा जमकर बवाल

    शहर लखोट वेब सीरीज ऑफ रोड फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है, जिसमें नवदीप सिंह ने निर्देशित किया है। देविका भगत के साथ नवदीप ने सीरीज लिखी है।

    सीरीज में प्रियांशु के साथ चंदन रॉय सान्याल, कुब्रा सैत मनु ऋषि चड्ढा, श्रुति मेनन, कश्यप शंगारी, चंदन रॉय, मंजिरी पुपाला, श्रुति जॉली, ज्ञान प्रकाश और अभिलाष थपलियाल अहम भूमिकाओं में हैं। प्रियांशु इससे पहले पिप्पा फिल्म मे ईशान खट्टर के बड़े भाई का किरदार निभा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Filmfare OTT Awards 2023- इन 9 सीरीज ने जमाई धाक, अब तक नहीं देखीं तो इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर करें बिंज वॉच

    कब और कहां देख सकते है वेब सीरीज

    शहर लखोट 30 नवंबर 2023 को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जा रही है।