Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bandish Bandits Jukebox: अमेज़न के पहले म्यूज़िकल ड्रामा का एलबम हुआ रिलीज़, शंकर एहसान लॉय का डिजिटल डेब्यू

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jul 2020 04:29 PM (IST)

    Bandish Bandits अमेज़न प्राइम वीडियो की अपकमिंग म्यूज़िकल ड्रामा वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स का पूरा ज्यूकबॉक्स रिलीज़ कर दिया गया है। आप भी इसे सुन सकते हैं।

    Bandish Bandits Jukebox: अमेज़न के पहले म्यूज़िकल ड्रामा का एलबम हुआ रिलीज़, शंकर एहसान लॉय का डिजिटल डेब्यू

    नई दिल्ल, जेएनएन। Bandish Bandits: अमेज़न प्राइम वीडियो अभी तक क्राइम, कॉमेडी और थ्रिलर जॉनर की कई वेब सीरीज़ लेकर आ चुका है। लेकिन अब बारी है म्यूज़िकल ड्रामा की। अमेज़न प्राइम वीडियो अपने दर्शकों के लिए 'बंदिश बैंडिट्स' लेकर आ रहा है। वेब सीरीज़ को 4 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा। रिलीज़ से पहले से इस म्यूज़िकल ड्रामा का एलबम रिलीज़ कर दिया गया है। साथ ही साथ टाइल ट्रैक 'साजन बिन' भी दर्शकों को सामने मौजूद है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यूकबॉस में हैं कई गाने

    'बंदिश बैंडिट्स'  के नए गाने को साजन बिन को शंकर एहसान लॉय ने बनाया है। वहीं, शिवम महादेवन व जोनिता गांधी ने अपनी अवाज़ दी है। गाने के बोल दिव्यांशु मल्होत्रा ​​ने लिखे हैं। वहीं, अगर पूरे ज्यूकबॉक्स की बात करें, तो इसमें कई गाने मौजूद हैं। ज्यूकबॉक्स में साजन बिन, चेडखानियां, कपल गोल्स, तनिष्क एस नबर, लब पर आये, विरह, धारा होगी, गरज गरज जुगलबंदी, मस्तियापा, गरज गरज, पधारो मारे देस और बंदिश बैंडिट्स जैसे गाने हैं।

    शंकर-एहसान-लॉय का डिजिटल डेब्यू

    डिजिटल की ओर से धीरे-धीरे सेलेब्स और बॉलीवुड कलाकारों का झुकाव देखा जा रहा है। ऐसे में अब फेमस म्यूज़िकल तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। 'बंदिश बैंडिट्स' की बात करते हुए शंकर एहसान लॉय ने बताया है कि इस साउंडट्रैक ने हमें राजस्थानी लोक और भारतीय शास्त्रीय संगीत से लेकर पॉप तक विषम संगीत शैलियों के साथ प्रयोग करने की अनुमति दी है। ऐसे में यह अपने आप यूनिक है।  साउंडट्रैक में सभी के लिए कुछ न कुछ है।

    इसे भी पढ़िए- Shakuntala Devi Song Paheli: मां-बेटी के बीच खूबसूरत रिश्ते को दिखाता ये गाना, आपके दिल को छू जाएगा

    पॉप वर्सेस क्लासिकल

    इस वेब सीरीज़ की कहानी राधे और तमन्ना के इर्दगिर्द घूमती हुई नजर आएगी। दोनों संगीत के दो अलग दुनिया से आते हैं। राधे क्लासिकल संगीत के घराने से आता है, तो तमन्ना पॉप स्टार बनने की कोशिश कर रही है। ऐसे में दर्शको को पॉप वर्सेस क्लासिकल का मज़ा देखने को मिलेगा।  अब देखना है कि यह प्रयोग दर्शको को कितना पसंद आता है?

    comedy show banner
    comedy show banner