Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shakuntala Devi Song Paheli: मां-बेटी के बीच खूबसूरत रिश्ते को दिखाता ये गाना, आपके दिल को छू जाएगा

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jul 2020 03:38 PM (IST)

    विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ जल्दी ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है। आज का एक नया गाना मां पहेली रिलीज़ कर दिया है। Photo- Song Screenshot

    Shakuntala Devi Song Paheli: मां-बेटी के बीच खूबसूरत रिश्ते को दिखाता ये गाना, आपके दिल को छू जाएगा

    नई दिल्ली, जेएनएन। विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ जल्दी ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है। आज का एक नया गाना 'मां पहेली' रिलीज़ कर दिया है। ये गाना शकुंतला देवी द्वारा अपनी बेटी यानी सान्या मल्होत्रा के साथ शेयर किए गए अनोखे रिश्ते के इर्द-गिर्द फिल्मा गया है। एक ऐसा रिश्ता जिसे केवल वो दोनों ही समझ सकते हैं। इस खूबसूरत गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ दी है, जिसे सचिन-जिगर और प्रिया सरैया ने लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘मां पहेली’ दुनिया की सभी बहादुर मां और बेटियों को समर्पित एक खूबसरूत गाना है। जो प्यार, दोस्ती और बलिदान का रिश्ता शेयर करती हैं। देखें फिल्म का ये खूबसूरत गाना।

    आपको बता दें कि ‘शकुंतला देवी’ 31 जुलाई को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही है। अनु मेनन द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा (अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित, शकुंतला देवी में विद्या बालन के साथ-साथ जिशु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा और अमित साध प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। आपको बता दें कि पहले ये फिल्म 8 मई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन फिर कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लागू हो गया और 'शकुंतला देवी' समेत कई फिल्मों की रिलीज़ भी रुक गई। इस फिल्म में विद्या बालन ह्यूमन कम्प्यूटर के नाम से फेमस शकुंतला देवी की कहानी लेकर आई हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है अब देखना होगा कि फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Witness the beautiful and complicated bond between a mother and her daughter! #Paheli song out tomorrow Meet #ShakuntalaDeviOnPrime July 31, on @primevideoin @zeemusiccompany @jigarsaraiya @soulfulsachin @sachinjigar @shreyaghoshal @priyasaraiyaofficial @sanyamalhotra_ @senguptajisshu @theamitsadh @directormenon @sonypicsprodns @ivikramix @abundantiaent @shikhaarif.sharma

    A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

    comedy show banner
    comedy show banner