Move to Jagran APP

भारतीय ओटीटी स्पेस में अब इस बड़ी हॉलीवुड कम्पनी की दस्तक, अमेजन प्राइम वीडियो के साथ मिलाया हाथ

Prime Video Sony Pictures Stream प्राइम वीडियो पर 22 ओटीटी ऐप्स को चैनलाइज किया गया है जिसके जरिए प्राइम मेम्बर्स एडिशनल सब्सक्रिप्शन के साथ इन ऐप्स पर मौजूद कंटेंट का लुत्फ उठा सकते हैं। इनमें दुनियाभर में लोकप्रिय फिल्में और टीवी शोज शामिल हैं। सोनी पिक्चर्स स्ट्रीम के जरिए प्राइम मेम्बर्स को इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद सोनी की फिल्मों को देख सकते हैं।

By Manoj Vashisth Edited By: Manoj Vashisth Published: Mon, 19 Feb 2024 02:14 PM (IST)Updated: Mon, 19 Feb 2024 02:14 PM (IST)
सोनी पिक्चर्स और प्राइम वीडियो के बीच करार। फोटो- प्राइम वीडियो

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Prime Video OTT Sony Pictures Stream: देश में इस वक्त ओटीटी का बाजार खूब फलफूल रहा है। कई घरेलू और विदेशी कंटेंट कम्पनियां ओटीटी स्पेस में ताल ठोक रही हैं।

loksabha election banner

विदेशी फिल्म निर्माण कम्पनियां भी ऐप के जरिए अपना कंटेंट सीधे दर्शकों के बीच लेकर जा रही हैं। हालांकि, भारत में अभी इन कम्पनियों के ऐप्स की तादाद ज्यादा नहीं है। अब हॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता कम्पनी सोनी पिक्चर्स टेलीविजन भारतीय ओटीटी बाजार में दस्तक दे रही है।

ओटीटी के लिए सोनी पिक्चर्स स्ट्रीम लॉन्च

कम्पनी ने इसके लिए अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हाथ मिलाया है। सोनी पिक्चर्स स्ट्रीम के जरिए ग्राहक सोनी पिक्चर्स के कंटेंट का लुत्फ प्राइम वीडियो पर उठा सकेंगे।  

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की फिल्में और टीवी शोज को सोनी पिक्चर्स स्ट्रीम पर उपलब्ध करवाया जाएगा। सोनी के कंटेंट को देखने के लिए ग्राहकों को अमेजन की प्राइम मेम्बरशिप के अलावा 399 रुपये एक साल के लिए देने होंगे। 

यह भी पढ़ें: Indrani Mukerjea- इंद्राणी मुखर्जी डाक्यू-सीरीज पर CBI का अड़ंगा, रिलीज के चंद दिनों पहले Netflix को नोटिस

सोनी पिक्चर्स टेलीविजन की साउथ एशिया वाइस प्रेसीडेंट सोनिका भसीन ने कहा कि भारतीय दर्शकों को सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट का कंटेंट प्राइम वीडियो के जरिए मुहैया करवाना हमारे लिए बेहद रोमांचक पल है। सोनी की कई अवॉर्ड विनिंग और क्रिटिकली एक्लेम्ड फिल्में और सीरीज भारतीय दर्शक देख सकते हैं। इसके साथ ही कोम्बिया पिक्चर्स की 100वीं सालगिरह के अवसर पर सोनी पिक्चर्स स्ट्रीम इसके शानदार इतिहास को फिल्मों के लिए जरिए दिखाएगी।

सोनी की फिल्में और शोज रहेंगे उपलब्ध

सोनी पिक्चर्स स्ट्रीम के जरिए प्राइम मेम्बर्स कुछ बेहद चर्चित और लोकप्रिय फिल्में देख सकेंगे, जिनमें चार्लीज एंजिल्स, मेन इन ब्लैक, पीटर रैबिट, घोस्टबस्टर्स, जेरी मैग्वायर, माई बेस्ट फ्रेंड्स वेडिंग, टैक्सी ड्राइवर, अ फ्यू गुड मेन, लीजेंड्टस ऑफ द फॉल, स्पॉटलाइट, द ब्रिज ऑन द रिवर क्वाई, टर्मिनेटर, ग्राउंडहॉग डे, आइ नो व्हाट यू डिड लास्ट समर, स्टेप मॉम, बुक ऑफ एलाइ, सेवन पाउंड्स, लीजेंड ऑफ जोरो, एनाकॉन्डा और ईविल डेड शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: Maamla Legal Hai Trailer: कोर्टरूम में लगेंगे हंसी के ठहाके, Ravi Kishan की 'मामला लीगल है' का ट्रेलर रिलीज

वहीं, टीवी शोज के शौकीनों के लिए आइ ड्रीम ऑफ जेनी, बिविच्ड, मैड अबाउट यू और डिफरेंट स्ट्रोक्स, अ वेरी इंग्लिश स्कैंडल और लाउडरमिलक जैसे शोज उपलब्ध हैं। प्राइम वीडियो चैनल्स पर 22 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखा जा सकता है। इनमें सोनी पिक्चर्स स्ट्रीम के अलावा डिस्कवरी प्लस, लायंसगेट, इरोस नाओ, होईचोई, मूबी, मनोरमा, नामाफ्लिक्स शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.