Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indrani Mukerjea: इंद्राणी मुखर्जी डाक्यू-सीरीज पर CBI का अड़ंगा, रिलीज के चंद दिनों पहले Netflix को नोटिस

    Updated: Mon, 19 Feb 2024 01:25 PM (IST)

    The Indrani Mukerjea- Story The Buried Truth नेटफ्लिक्स की डॉक्यू सीरीज द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी द बरीड ट्रूथ पर रिलीज के पहले ही सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने अड़ंगा लगा दिया है। इंद्राणी मुखर्जी डॉक्यू सीरीज चंद दिनों बाद ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस बीच सीबीआई ने नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया है और रिलीज रोकने के लिए कहा है।

    Hero Image
    इंद्राणी मुखर्जी डाक्यू सीरीज पर CBI का अड़ंगा, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शीना मर्डर केस सालों बाद एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मर्डर केस की मास्टरमाइंड इंद्राणी मुखर्जी पर डॉक्यू सीरीज ('द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी द बरीड ट्रूथ') का एलान किया है, जिसमें पूरे हत्याकांड की परतों को खोला जाएगा। हालांकि, रिलीज के पहले ही डॉक्यू सीरीज पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने अड़ंगा लगा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंद्राणी मुखर्जी डॉक्यू सीरीज चंद दिनों बाद ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस बीच सीबीआई ने नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया है और रिलीज रोकने के लिए कहा है।

    यह भी पढ़ें- The Indrani Mukerjea Story: शीना बोरा मर्डर केस के खुलेंगे कई राज, 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी' का ट्रेलर जारी

    क्या है CBI की मांग ?

    सीबीआई ने शनिवार को मुंबई के एक कोर्ट में याचिका दायर की है। पीटीआई की खबर के अनुसार, पब्लिक प्रोसेक्यूटर सीजे नंनडोडे के जरिए दी गई इस अर्जी में सीबीआई ने मांग की है कि शीना बोरा हत्याकांड से जुड़ी इंद्राणी मुखर्जी समेत बाकी सभी लोगों को न दिखाया जाए। किसी भी प्लेटफॉर्म पर डॉक्यू सीरीज के प्रसारण पर तुरंत रोक लगा दिया जाए, जब तक कि इस मामले का निपटारा नहीं हो जाता।

    क्या रिलीज होगी डॉक्यु सीरीज?

    सीबीआई के स्पेशल जज एसपी नायक और निंबालकर ने नेटफ्लिक्स एंटरटेनमेंट सर्विस इंडिया को एक नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही याचिका पर जवाब मांगा है। केस की सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई है। बता दें कि डॉक्यु सीरीज 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी द बरीड ट्रूथ' (The Indrani Mukerjea Story: The Buried Truth) की स्ट्रीमिंग के लिए 23 फरवरी की तारीख तय की गई है।

    क्या है शीना बोरा हत्याकांड ?

    इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस की बात करें, तो 24 साल की शीना बोरा की कथित तौर पर एक कार में इंद्राणी मुखर्जी, उनके ड्राइवर श्यामवर राय और एक्स हसबैंड संजीव खन्ना ने गला घोटकर हत्या कर दी गई थी।

    ये पूरा मामला 2015 में सामने आया था, जब इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर ने किसी और मामले में इस हत्याकांड का खुलासा किया था। इंद्राणी मुखर्जी को 15 अगस्त को हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि, मई 2022 में उन्हें बेल मिल गई। इंद्राणी के अलावा उनके हसबैंड पीटर मुखर्जी, एक्स हसबैंड और ड्राइवर भी बेल पर बाहर हैं।  

    पहले भी कानूनी पचड़े में फंसी डॉक्यु सीरीज

    साल 2023 में अमेजन प्राइम वीडियो की डॉक्यू सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव (Dancing On The Grave) को भी कानूनी पचड़े में फंसना पड़ा था। चार एपिसोड की इस डॉक्यू सीरीज में 1990 में हुए शाकरे नामजी के मर्डर केस की कहानी दिखाई गई है, जो कर्नाटक के शाही परिवार से ताल्लुक रखती थीं।

    शाकरे नामजी के दूसरे पति मुरली मनोहर मिश्रा उर्फ स्वामी श्रद्धानंद ने उन्हें जिंदा दफन कर दिया था। जब अमेजन प्राइम ने डॉक्यू सीरीज रिलीज की, तो उम्रकैद की सजा काट रहे स्वामी श्रद्धानंद ने प्लेटफॉर्म पर केस करते हुए डांसिंग ऑन द ग्रेव का प्रसारण रोकने के लिए कहा। उनका कहना था कि सीरीज उनके कानूनी अधिकारों का उल्लंघन करती है।

    यह भी पढ़ें- Dancing On The Grave Trailer: बीवी को किया जिंदा दफन, ताबूत के अंदर नाखूनों के निशान देख दहल गये थे दिल