Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jigra OTT Release: ओटीटी पर दिखेगा आलिया भट्ट का एक्शन, भाई-बहन पर बनी ये फिल्म इस दिन होगी स्ट्रीम

    साल 2023 में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की रॉकी और रानी फिल्म को सफलता मिली। इस साल उन्होंने जिगरा फिल्म (Jigra Movie) के जरिए बड़े पर्द पर वापसी की। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर उनकी लेटेस्ट मूवी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाईं। अब फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि आलिया भट्ट स्टारर फिल्म को किस प्लेटफॉर्म पर और कब रिलीज किया जाएगा।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 05 Dec 2024 05:53 PM (IST)
    Hero Image
    ओटीटी पर दस्तक देगी जिगरा फिल्म (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई बड़े स्टार्स फिल्मों में काम किया। बीते साल 2023 में रणवीर सिंह के साथ उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद, इस साल उन्होंने जिगरा (Jigra Movie) से बड़े पर्दे पर वापसी की। अब एक्ट्रेस की इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमाघरों में जिगरा फिल्म को दर्शकों के प्यार की कमी का सामना करना पड़ा। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद अब आलिया भट्ट की मूवी को ओटीटी पर रिलीज किया (Jigra Ott Release Date) जाएगा। चलिए जान लेते हैं कि आप इस फिल्म को किस दिन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे।

    नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जिगरा

    जिगरा फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने इसकी स्ट्रीमिंग डेट से भी पर्दा उठा दिया है। नेटफ्लिक्स के आधिकारिक अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया कि फूलों का तारों का कहना है, उल्टी गिनती शुरू कर दें, जिगरा कल नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। एक्ट्रेस आलिया ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए बताया कि मूवी 6 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    ये भी पढ़ें- मैं पैरालाइज्ड हूं, क्या मजाक है?, Alia Bhatt ने बोटोक्स कराने की खबरों पर दिया रिएक्शन, निकाल दी मन की भड़ास

    बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने की इतनी कमाई

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, जिगरा फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 30.69 करोड़ की कमाई की है। इस मूवी का बजट 90 करोड़ बताया जा रहा है। यही कारण है कि फिल्म को फ्लॉप बताया जा रहा है। फिलहाल मेकर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।

    Photo Credit- Instagram

    जिगरा फिल्म की कहानी

    आलिया भट्ट स्टारर फिल्म जिगरा की कहानी भाई-बहन के मजबूत रिश्ते को दिखाती है। फिल्म की कहानी की बात करें तो आलिया भट्ट अपने ऑनस्क्रीन भाई को विदेशी जेल से बाहर निकालने के लिए संघर्ष करती नजर आती हैं। फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना भी लीड रोल की भूमिका अदा कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Devara से लेकर 'खेल खेल में' तक साल 2024 की फ्लॉप फिल्में जिन्होंने डुबाई नैय्या, बजट निकालना भी हुआ मुश्किल