Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adrishyam 2 trailer: 26/11 से भी बड़े हमले की प्लानिंग में दुश्मन, सीक्रेट एजेंट को ज्वाइन करेंगे Eijaz Khan

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 11:09 AM (IST)

    एजाज खान और पूजा गौर की जोड़ी मिलकर अब पहले से ज्यादा बड़े और खतरनाक दुश्मनों से लड़ती नजर आएगी। अदृश्यम के पहले सफल सीजन के बाद अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया। अदृश्यम द इनविजिबल हीरोज का सेकंड सीजन कब और कहां आप देख सकते हैं पढ़ें डिटेल्स

    Hero Image
    कब और कहां देखें अदृश्यम 2/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर लोगों का रुझान बढ़ता ही जा रहा है, क्योंकि यहां पर हर हफ्ते रोमांटिक से लेकर क्राइम, सस्पेंस, हॉरर और कॉमेडी सहित अलग-अलग जॉर्नर की फिल्में की सीरीज देखने को मिलती हैं। बॉलीवुड के अलावा भी टीवी के बड़े-बड़े सितारे अब डेली सोप से ज्यादा ओटीटी का रुख कर रहे हैं और इन्हीं में से एक हैं बिग बॉस 14 में नजर आए एजाज खान, जो अपनी सफल सीरीज 'अदृश्यम: द इनविजिबल हीरोज' के दूसरे सीजन के साथ लौट रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पाई थ्रिलर सीरीज 'अदृश्यम: द इनविजिबल हीरोज' के पहले सीजन में जहां उनके साथ 'ये हैं मोहब्बतें' एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं, तो वहीं अब दूसरे सीजन में उनके साथ टीवी की एक और अदाकारा मिलकर दुश्मनों का खात्मा करते हुए दिखाई देंगी। हाल ही में 'अदृश्यम: द इनविजिबल हीरोज' के सीजन 2 का ट्रेलर सामने आया है। किस तारीख को आप ये सीरीज देख पाएंगे, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स: 

    सीक्रेट एजेंट के साथ मिलकर रवि वर्मा करेंगे देश की सुरक्षा

    अदृश्यम: द इनविजिबल हीरोज के सेकंड सीजन में खतरा और भी बड़ा होगा और मिशन उससे भी ज्यादा खतरनाक, ऐसे में देश की सुरक्षा के लिए रवि वर्मा एक सीक्रेट एजेंट को ज्वाइन करेंगे, जिसकी एक झलक ट्रेलर में भी दिखाई गई है। दिव्यांका त्रिपाठी की जगह पूजा गौर स्पाई थ्रिलर सीरीज के दूसरे सीजन में नजर आएंगी। वह सीरीज में एक सीक्रेट एजेंट का किरदार अदा करेंगी। इस सीरीज में दुश्मन ये कहते हैं कि ये हमला इतना बड़ा होगा कि लोग 26/11 को भी भूल जाएंगे।   

    यह भी पढ़ें: OTT पर धड़ल्ले से देखी गई 9.5 रेटिंग वाली ये इंडियन फिल्म, 16 करोड़ के बजट में कमा गई थी 400 करोड़

    अब मेकर्स के कहे अनुसार क्या सेकंड सीजन पहले से ज्यादा खतरनाक और दुश्मनों की रंजिशो से भरपूर होगा या नहीं, ये तो सीरीज के स्ट्रीम होने के बाद ही पता लगेगा, लेकिन एजाज खान दोबारा रवि वर्मा का किरदार अदा करने के लिए कितने उत्सुक हैं, ये उन्होंने जरूर बताया है। 

    अदृश्यम 2 पहले से ज्यादा बड़ा, बोल्ड और इंटेंस होने वाला है। इस सीजन में रवि दुश्मनों से अकेले नहीं लड़ेगा। उसे कुछ अंडरकवर एजेंट ज्वाइन करने वाले हैं। पूजा गौर इसमें अंडरकवर एंजेंट (दुर्गा) बनकर उनका साथ देंगी। हम कई ऐसे दुश्मनों का सामना करेंगे जो पहले से ज्यादा खतरनाक हैं"। 

    Video Credit- Sonyliv youtube

    कब और कहां देखें अदृश्यम सीजन 2? 

    मिड डे की एक खबर के मुताबिक, पूजा गौर ने भी अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका किरदार किस तरह का है। 

    "पहले मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं, ये उन सबसे बहुत ही अलग है। मेरा जो दुर्गा का किरदार है, वह सिर्फ एक ऑफिसर नहीं है, बल्कि एक निडर योद्धा है, जो अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हर पल लड़ाई के लिए तैयार है। वह जिन चुनौतियों का सामना करती है, वह बहुत ही खतरनाक है।  शो में एक्शन और रोमांच है और मैं चाहती हूं कि ऑडियंस इसे जरूर एक्सपीरियंस करें। 

    adrishyam 2

    Photo Credit- Youtube 

    'अदृश्यम: द इनविजिबल हीरोज' के दूसरे सीजन की बात करें तो आप इस वेब सीरीज को सोनी लिव (SonyLiv) पर देख सकते हैं। स्पाई थ्रिलर सीरीज का सेकंड पार्ट 4 अप्रैल 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: क्राइम थ्रिलर कहानियों में है दिलचस्पी, ओटीटी पर भूलकर भी मिस न करें ये टॉप वेब सीरीज, सीन देखकर दहल जाएगा दिल