Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adhura Trailer: डरावनी वेब सीरीज का ट्रेलर जारी, भूतों से पड़ेगा पाला, रसिका दुगल की दमदार अदाकारी

    Adhura Trailer अधूरा वेब सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसमें रसिका दुग्गल की अहम भूमिका है। वहीं इसका कंटेंट हॉरर है। इस वेब सीरीज को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है। अधूरा का ट्रेलर फैंस को काफी अच्छा लग रहा है। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि इसमें काफी अच्छे से हॉरर को एक्सप्लोर किया गया है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 28 Jun 2023 11:46 PM (IST)
    Hero Image
    Adhura Trailer, Rasika Dugal, Shrenik Arora and Rahul Dev

    नई दिल्ली, जेएनएन। Adhura Trailer: अधूरा वेब सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसका निर्माण निखिल आडवाणी की प्रोडक्शन कंपनी ने किया है। वहीं, इसका निर्देशन अनन्या बनर्जी और गौरव चावला ने किया है। इस वेब सीरीज में ईश्वक सिंह, पूजन छाबरा, रिजूल रे, जोया मोरानी और साहिल सलाथिया की अहम भूमिका है। सभी हाई स्कूल दोस्त होते हैं। वहीं, शो में रसिका दुग्गल, शेरनिक अरोड़ा और राहुल देव की भी अहम भूमिका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधूरा वेब सीरीज की कहानी क्या है? 

    ट्रेलर उटी के एक लोकप्रिय बोर्डिंग स्कूल से शुरू होता है। यह कहानी दो भागों में बंटी हुई है। पहली कहानी 2022 की है। दूसरी कहानी 2007 की है। इसमें राज है, गुमनामी है और डरावनी है। 2007 की बैच को अपने अंदर के शैतान से पाला पड़ता है। इसके चलते, सभी की जिंदगियां बदलने लगती है। इस वेब सीरीज के बारे में बताते हुए ईश्वक सिंह ने कहा,

    "आदिराज की भूमिका में काम करने में काफी मजा आया। यह सीरीज काफी शानदार बनाई गई है। इसमें इमोशन के अलावा काफी अच्छा सुपरनैचुरल भी है। इसके चलते, यह कहानी बहुत अच्छी बन पड़ी है।"

    उन्होंने फिल्म की हॉरर स्टोरी पर बात करते हुए कहा कि फिल्म की कहानी बहुत अच्छी बन पड़ी है। लोगों को पहली बार ऐसी भुतहा कहानी देखने को मिलेगी।

    रसिका दुग्गल ने अधूरा को लेकर क्या कहा है?

    वहीं, इस अवसर पर रसिका दुग्गल ने भी बात की है। उन्होंने कहा,

    "एक कलाकार के तौर पर मुझे जीवन को जीने में काफी मजा आता है। मुझे कई कहानियां करने का अवसर मिलता है। कोई भी अपने अंदर के राक्षस से फ्री नहीं है। यह कहानी उसी पर आधारित है। यह भूमिका करने में मुझे काफी मजा आया। मुझे लगता है कि यह शो दर्शकों को काफी पसंद आएगा।"

    अधूरा वेब सीरीज कहा और कब से देखी जा सकती है?

    अधूरा 7 जुलाई से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होनी शुरू होगी। इसे लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है। वहीं, इसपर कई लोगों ने दिलचस्प कमेंट्स भी किए है। गौरतलब है कि भारत में हॉरर जानर को बहुत कम उपयोग किया गया है। रसिका दुग्गल सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। वह वेब सीरीज मिर्जापुर से काफी फेमस हुई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rasika (@rasikadugal)